विश्व जल दिवस पर साहिबगंज कॉलेज में परिचर्चा का आयोजन
पानी व हरियाली से ही पृथ्वी, प्राणी व जीव जीवन बचेगा: डॉ. रणजीत सिंह
Sahibganj News : विश्व जल दिवस पर भूगोल विभाग व एनएसएस की ओर से विश्व जल दिवस पर एक चर्चा का आयोजन किया गया। साथ ही कैच द रेन कार्यक्रम के महत्वूर्ण पहलू को बताया गया। जिसमें भूगोल व एनएसएस के दर्जनों छात्रों ने भाग लिया तथा छात्रों ने अपने - अपने विचार रखे।परिचर्चा में श्रेया कुमारी ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं पिंटू कुमार मंडल ने जल संरक्षण, जल वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व वर्षा जल संचयन, रूफ टॉप वाटर रिचार्ज के बारे में बताया।
सोनी कुमारी और काजल कुमारी ने भी अपने -अपने विचारों को रखा, तथा यह संकल्प लिया कि हम स्वयं पानी को अब अनुशासित होकर खर्च करेंगे एवं दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। बरसाती जल को सुरक्षित व संरक्षित करेंगे तथा नल के पानी एवं जल को बर्बाद नहीं होने देंगे।
जिस तरह से मौसम में बदलाव आया है जिसके कारण बारिश कम हो रही है। हमें परंपरिक स्रोतों जैसे नदी, झील, कुंआ, तालाब, वेटलैंड, वाटर बॉडी आदि को सुरक्षित व संरक्षित करना होगा।
परिचर्चा में एनएसएस के डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज पानी बचाएंगे, तभी आने वाले कल के पीढ़ी का जीवान बचा पाएंगे, क्योंकि पीने वाली जल की मात्रा बहुत कम रह गई है।
जनसंख्या जिस रफ्तार से बढ़ रही है, पानी की मांग बहुत तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन पानी की मात्रा तेजी से घट रहा है। अतः अब हम सतर्क रहें, सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक हमें पानी की आवश्यकता पड़ती है। पानी पर ही जीवन और जीव प्राणी निर्भर करता है।
अतः हमें अपने जीवन में पेड़ की तरह पानी को भी बचाना होगा। तभी प्राणी बचेगा, सृष्टि बचेगा और यह पृथ्वी भी बचेगी। दुनिया की 16%आबादी भारत में रहती है। जबकि पीने का पानी सिर्फ 4% है।
आंकड़ो के मुताबिक एक सेकेण्ड में नल से टपकने वाली एक बूंद से साल भर में 27 हजार गैलन पानी की बर्बादी होती है। विश्व जल दिवस पर पानी की हर एक बूंद बचाने का संकल्प भी लिया गया।
डॉ. सिंह ने आगे बताया कि दुनिया के अनेकों देशों में पानी नाम मात्र है। जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नहीं, कर्तव्य भी है। जल की हर बूंद में जीवन है। वहीं छात्रों ने कहा कि पानी और हरियाली दोनों के रहने से ही पृथ्वी का अस्तित्व है।
परिचर्चा में ज्योति, अलीशा मुर्मू, प्रीति मुर्मू, राजेश मुर्मू, प्रेतशिला सोरेन, दीपक कुमार, राज कुमार चौधरी, सोनू कुमार, नितिन कुमार, मोहम्मद हसन, करिश्मा कुमारी, काजल कुमारी, लता कुमारी, अंजली कुमारी, प्रशांत कुमार, विपुल कुमार पंडित, जितेंद्र मरांडी, ओमल मंडल आदि उपस्थित थे।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "विश्व जल दिवस पर साहिबगंज कॉलेज में परिचर्चा का आयोजन"
Post a Comment