प्रशस्ति पत्र एवं भेंट देकर उत्कृष्ठ कार्य हेतु महिलाओं को किया गया सम्मानित
Sahibganj News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण, महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने, महिलाओं के प्रति अत्याचार तथा शोषण को रोकने एवं शोषण के खिलाफ प्रावधानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने,
आजीविका संवर्धन, आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर जीवन स्तर में सुधार करने, समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने, समाज में महिला एवं पुरुष के बीच अंतर को समाप्त करने, समाज में लिप्त विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने आदि के उद्देश्य से प्रखंड, पंचायत, ग्रामीण एवं जिला स्तर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान आम सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें ग्रामीण स्तर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान उन्हें सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के विस्तार के लिए प्रेरित करने, योजनाओं का लाभ जन - जन तक पहुंचाने हेतु सहयोग करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "प्रशस्ति पत्र एवं भेंट देकर उत्कृष्ठ कार्य हेतु महिलाओं को किया गया सम्मानित"
Post a Comment