साहिबगंज वासी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घरों में रहें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें


Sahibganj News : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 सैम्पल कलेक्शन एवं वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

sahibganj wasi badhate sankraman ko dekhate hue gharon me rahen, mask lagaen, social distending ka palan karen

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने अंचल प्रखंड में सैंपल कलेक्शन अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 जांच कराएं।

जिसमें वह आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम जीएनएम, सखी मंडल समूह की महिलाएं आदि की मदद लें। ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो सके।


इस कड़ी में आगे उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए दिशा - निर्देशों के आलोक में योग्य लोगों को वैक्सीनेशन में तेजी से प्रगति करें।

इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि 45 वर्ष आयु से अधिक व्यक्ति एवं गंभीर रूप से ग्रसित व्यक्तियों के वैक्सीनेशन में और तेजी लाएं ताकि आने वाले समय में आम लोगों तक टीका जल्द से जल्द से मिले।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने प्रखंडों में लोगों को कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जागरूक कराने हेतु माइकिंग कराने एवं लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।


बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सैंपल कलेक्शन एवं कोविड-19 वैक्सीनेशन के जिले में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि साहिबगंज जिले में अभी तक 1795  संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

जिनमें से 1660 मरीज सुरक्षित घर वापस जा चुके हैं। जिले में वर्तमान समय में 94 कोरोना  के एक्टिव केस हैं तथा 11 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है।

वहीं बताया गया कि जिले में 33490 का आरटीपीसीआर टेस्ट, 27534 ट्रू नेट टेस्ट, तथा 87527 लोगों का रैट टेस्ट किया जा चुका है।

बैठक के दौरान बताया गया कि साहिबगंज जिले में हेल्थ केयर वर्कर एवं फील्ड लेवल वर्कर्स को मिलाकर 9190 लोगों को कोरोना के प्रथम डोज की वैक्सीन तथा 5666 लोगों को दूसरे डोज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


वहीं जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 18404 लोगों को तथा 45 से 59 वर्ष आयु के 2422 लोगों को तथा कुल 20826 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा चुकी है।

गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन की सुविधा

वहीं, 45 से 59 वर्ष के वैसे लोगों को टीका लगाया जा रहा है, जो गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य बीमारी से ग्रसित हैं। सभी टीकाकरण स्थल पर 60 वर्ष से ऊपर के लोग सीधे टीकाकरण केंद्र पर आकर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

वे इसके कुछ देर बाद टीका ले सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड या बैंक पासबुक या वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। वहीं 45 से 59 वर्ष के बीच के लोग भी किसी भी केंद्र में जाकर तत्काल सेवा के तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका ले सकते हैं।


इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि सभी एमओआईसी 45 से 59 वर्ष की आयु के वैसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। उन्हें मेडिकल प्रिसक्रिप्शन के आधार पर भी टीकाकरण करते हुए शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने कोल्ड चैन हैंडलर की समीक्षा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने कार्यालय में अपने कर्मियों को मास्क लगाने के प्रति प्रेरित करें एवं मास्क का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज वासी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घरों में रहें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel