अमन कुमार होली ने राष्ट्रीय स्तर पर साहिबगंज का बढ़ाया मान, अगरतला में जीते कई पुरस्कार
Sahibganj News : साहिबगंज के कॉलेज रोड चैती दुर्गा निवासी अशोक कुमार साह एवं शोभा देवी के पुत्र अमन कुमार होली ने 22 मार्च से 28 मार्च 2021 को त्रिपुरा राज्य के अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय से एकमात्र प्रतिभागी के तौर पर सिद्धो - कान्हो विश्वविद्यालय के द्वारा झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया था।
वे वर्तमान में साहिबगंज महाविद्यालय में हिंदी साहित्य प्रतिष्ठा स्नातक के छात्र हैं। बता दें कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पूरे भारत वर्ष से जिसमें अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा ,मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों से लगभग 350 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया था।
इस एकीकरण शिविर में 'एक भारत - श्रेष्ठ भारत' विषय पर झारखंड की सांस्कृतिक एवं पौराणिक मान्यताएं, ऐतिहासिक स्थल एवं लोक कला आदि के विषय में उन्होंने अपने विचारों को रखा। जल, जंगल, जमीन, वन्य तथा जलीय जीवों का संरक्षण, प्रकृति प्रेम और कला संस्कृति की पहचान पर दिए उनके व्याख्यान ने झारखंड को द्वितीय स्थान दिलाया।
एक्सटेंपो स्पीच में नेशनल लेवल पर तृतीय स्थान प्राप्त कर साहिबगंज महाविद्यालय के साथ-साथ झारखंड का भी नाम रोशन किया, तथा ओपन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अमन के इस कृत्य के लिए सिद्धो - कान्हु यूनिवर्सिटी की कुलपति श्रीमती सोना झरिया मींज, नोडल अधिकारी श्रीमती मेरी टूडू ने शुभकामनाएं दी।
साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार राहुल ने अमन के सुनहरे भविष्य की कामना की और साहिबगंज महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दिया।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने भी अमन कुमार को बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अंग्रेजी विभाग के डॉक्टर संतोष कुमार चौधरी एवं अन्य शिक्षकों ने भी बधाई दी।
हिंदी विभाग के प्रो. प्रसन्नजीत दास ने भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि कर्तव्यनिष्ठता और लगन से जो सदा आगे बढ़ता है, वही ऊंची मुकाम हासिल करता है।
उधर परिवार में खुशी का माहौल है। पिता अशोक कुमार साह एवं मां श्रीमती शोभा देवी को अपने पुत्र के इस कीर्तिमान पर गर्व है। उन्होंने भी उज्जवल भविष्य के लिए अपने पुत्र को बधाई दिया।
अमन ने बताया कि इस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके लिए भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के विषय में, सांस्कृतिक कला एवं लोक संस्कृति को जानने और समझने का एक सुनहरा अवसर था।
साथ ही साथ 'एक भारत- श्रेष्ठ भारत' कि लक्ष्य को साकार करते हुए विविधता में एकता का परिचय देते हुए सभी राज्यों से आए हुए स्वयंसेवकों ने अपने क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन किया।
वास्तविक रुप से एकीकरण शिविर में नए भारत को नए सिरे से समझने का एवं विभिन्न राज्यों की संस्कृति को नजदीक से देखने, समझने व जीने का एक सर्वोत्तम अवसर रहा।
उन्होंने कहा कि इस एकीकरण शिविर में विभिन्न राज्यों से आए हुए छात्र-छात्राओं व एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ बिताए हुए पल जीवन भर अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया।
वहीं अमन को बधाई देने वालों में गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अरविंद गुप्ता, रामजी ठाकुर, ब्लड डोनेशन सोसाइटी के राहुल कुमार, संथाल एक्सप्रेस के शहबाज आलम, पूर्वांचल सूर्य के संजय कुमार धीरज,
एबी भारत के सुमन कुमार झा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नौशाद आलम, इंटक के सद्दाम हुसैन, कांग्रेस के सरफराज आलम, साहिबगंज न्यूज चैनल के जाहिद सहित दर्जनों लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "अमन कुमार होली ने राष्ट्रीय स्तर पर साहिबगंज का बढ़ाया मान, अगरतला में जीते कई पुरस्कार"
Post a Comment