साहिबगंज में गंगा क्वेस्ट का आयोजन, आम जन सहित छात्र-छात्राएं ले सकते हैं भाग
Sahibganj News : साहिबगंज नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर गंगा क्वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त राम निवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि गंगा के ऊपर गंगा क्विज़ के आयोजन में 10 या उससे अधिक वर्ग के लोग भाग ले सकतें हैं।
उपायुक्त श्री यादव ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि गंगा क्वेस्ट में जिले के सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय भी हिस्सा लेंगे। जिनमें उनसे गंगा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इसी संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि www.gangaquest.com वेबसाइट पर जाकर कोई भी 10 या 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का छात्र या व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है एवं क्विज में हिस्सा ले सकता है।
उन्होंने बताया कि यह क्विज़ 7 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उक्त वेबसाइट पर 22 मार्च से 6 अप्रैल तक की जाएगी। इसके तहत गंगा क्विज प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा 20 जून को किया जाएगा।
बता दें कि गंगा क्वेस्ट का आयोजन मुख्यतः 4 ग्रेड में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रथम ग्रेड में कक्षा 8, ग्रेड 2 में कक्षा नवम एवं दशम, ग्रेड 3 में 11 वीं एवं 12 वीं और ग्रेड 04 में वयस्क एवं सीनियर वर्ग के छात्रों आदि को रखा गया है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज में गंगा क्वेस्ट का आयोजन, आम जन सहित छात्र-छात्राएं ले सकते हैं भाग"
Post a Comment