CLOSE ADS
CLOSE ADS

कोरोना टिका जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन एक दिवसीय विचार-विमर्श गोष्टी का आयोजन


कोरोना टीका लगाने के बाद हल्का बुखार आना आम बात है टिका लगाने के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है डॉ रणजीत कुमार सिंह संताल एक्सप्रेस संवाददाता टीका लगाने से पहले स्वस्थ परीक्षण होना चाहिए.


Sahibganj News : कोरोना से बचने के लिए लगातार जिला मे टीकाकरण किया जा रहा है जहा सरकार के आदेशानुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीकाकरण किया जा रहा है. लेकिन लोगो के गलत अफवाहें और जानकारियों के अभाव से टिका लेने मे शहर व गाँव ग्राम के लोग पीछे हो रहे है.

corona tika jagrukta abhiyan ke tahat online ek divasiy vichar-vimarsh goshti ka aayojan

इसी मुद्दों को लेकर रविवार को साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जूम ऐप्प गूगल मीट के माध्यम से टीका जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया.

जहा मौके पर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सभी एनएसएस स्वय सेवकों से अपनी-अपनी विचार अनुभव व सुझाए को जाना. इस दौरान वरीय एनएसएस वालंटियर मो0 शाहबाज आलम ने अपने बातों को रखते हुए कहा की मैंने भी करोना का दुसरा टीका लिया किसी भी तरह की कोई  समस्या नहीं आई थी.

हा हल्का बुखार आया था जो अपने आप खत्म हो गया।. आज लोगो मे यह अफवाह है कि टीका लगाने के बाद बुखार या अन्य बातें हो जाती है इस पर उन्होंने कहा कि टीका लगाने से पहले जो 55 से 60 आयु सीमा का स्वस्थ परीक्षण किया जाए.


एनएसएस स्वय सेविका काजल कुमारी ने कही की लोगो को जागरुक करना होगा आज लोग कोरोना टिका के प्रति गलतफहमी पाल रहे है. लोगो मे जानकारी का अभाव है.

साथ ही सभी एनएसएस स्वयं सेवको ने अपनी अपनी बातो को रखा इस दौरान एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए सरकार का गाइडलाइन जारी किया गया है कि घर पर रहे बिना वजह घर से बाहर ना निकले लेकिन फिर भी एनएसएस स्वय सेवक पिछले बार भी कोरोना के लड़ाई में महत्वूर्ण भूमिका निभाई थी व संकट काल में लोगों को मदद कर रहे थे,

और इस बार भी घर पर रहकर दादा दादी नाना नानी के साथ 45 वर्ष से अधिक लोगों को अपने गांव समाज के जनता को फोन से  वार्ता  सोशल मीडिया माध्यम से संपर्क कर जागरूक करेंगे, कि कोरोना कि टीका से कोई समस्या नहीं होती है.


कोरोना टीका लगाने के बाद हल्का बुखार आम बात है। इसको लगाने के बाद रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है. टीका लगाने के बाद यह नहीं कि करोना दोबारा नही होगा टीका लगाने के बाद भी सभी को मास्क व सामाजिक दूरियां का पालन हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग साबुन से हाथ धोना और आपने व अपनों का ख्याल रखना जरूरी है.

एनएसएस वॉलंटियर छोटा वीडियो या आडियो क्लिप भेज कर लोगों को वैक्सीन अभियान में शामिल हो. जिला प्रशासन व सरकार व एनएसएस की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया जाता है कोई भी कार्य बाहर निकल कर न करें.

तथा जिला प्रशासन व सरकार के निर्देश का पालन करें। घर पर रहे सुरक्षित रखें। डॉ रणजीत ने कहा कि सर्वोपरि , जीवन है तभी कुछ भी है ।  स्कूल कॉलेज बन्द है परीक्षा स्थगित है अतः छात्र छात्रा घर पर रहें व पठन पाठन सअध्ययन व ज्ञान का विकास करें परीक्षा के लिए रिवीजन करें.


 घर में रहें , संक्रमण से बचें सामाजिक दूरी मास्क के साथ हमेशा रहें. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा की एनएसएस स्वय सेवक मो0 शाहबाज आलम कॉलेज को एनएसएस में उत्कृष्ठ कार्य व कोरोना संकट में लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं कॉलेज खुलने के बाद सम्मानित किए जाएंगे.

कार्यक्रम में बोरियो कॉलेज से डॉ मेरी सोरेन एनएसएस स्वय सेवक मनीष कुमार यादव, मो0 वरीय स्वय सेवक मो0 शाहबाज आलम विनय टूडू, कुमार दीपांशु , स्वय सेविका काजल कुमारी आस्था मिश्रा नागेंद्र सिंह बाबुबेटा सोरेन दीपक पराशर आदि उपस्थित रहे.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "कोरोना टिका जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन एक दिवसीय विचार-विमर्श गोष्टी का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel