भातीय व यूरेशियन प्लेटों में टकराव से आता है भूकम्प : Magnitude - 6.4


Date/Time 2021-04-28 सुबह 7: 51 : डॉ. रणजीत सिंह

साहिबगंज समेत कई जिले में आज भुकंप के झटके महसूस किए गए, आज साहिबगंज में आज जो भूकंप आया, वह असम के तेजपुर में भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 .4 थी जो खतरनाक मानी जाती है।

भातीय व यूरेशियन प्लेटों में टकराव से आता है भूकम्प: Magnitude - 6.4

भूकम्प 7 बजकर 51 मिनट पर लगभग 45 से 51 सेकंड तक रहा। जबकि झारखंड के साहिबगंज जिला में भूकंप की तीव्रता लगभग 2 से 3 रहा। जो हल्का महसूस किया गया तथा मेज, पलंग, दरवाजे, पंखा आदि हिलने लगे।

भूकम्प कम अंतराल में दो बार महसूस किये गए।

म्यांमार - भारत सीमा पर भूकंप का केंद्र था, उत्तर बिहार - नेपाल में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप से सहम जाने वाले उत्तर भारत को आज फिर भूकंप का झटका लगा है।

बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टेर स्केल पर 6.4 मापी गई और इसका केंद्र असम के तेजपुर था। यह भूकंप जमीन के 17 किलोमीटर अन्दर तेजपुर से 43 किमी वेस्ट के ढेकियाजुली केंद्र असम में था।

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और लोगों को आगाह करने लगे। भूकंप के झटके असम, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी महसूस किए गए।


ये झटके सुबह 7.51 के आस-पास आए हैं। साहेबगंज में भी भूकम्प का झटका महसूस किया गया। चूंकि भूकंप की तीव्रता कम थी, इसीलिये साहिबगंज में जान - माल की हानि कम हई है।

डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह
साहिबगंज महविद्यालय, भू- गर्भ शास्त्रवेत्ता.
News Edit By : संजय कुमार धीरज

Sahibganj News के साथ Telegram और WhatsApp पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "भातीय व यूरेशियन प्लेटों में टकराव से आता है भूकम्प : Magnitude - 6.4"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel