साहिबगंज काँग्रेस द्वारा महामारी से निपटने के लिए बनाया जाएगा कंट्रोल रूम


Sahibganj News : साहिबगंज झारखंड कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने प्रदेश के सारे जिला अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जिला में कोविड महामारी को लेकर जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही एआईसीसी से मिले निर्देशों से जिला अध्यक्षों को अवगत कराया।

sahibganj congress ne mahamari se nipatne ke liye banaya jayegaga cantrol room

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एआईसीसी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला में कोविड महामारी से निपटने से लोगों की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, तथा हेल्पलाइन नंबर निर्गत कर लोगों को जरूरी मदद की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यकर्ताओं की टीम बना कर लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करें और हो सके तो उन्हें टीका दिलाने में मदद करें।साथ ही पूरे जिला में होर्डिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी से जागरूक एवं बचाव की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काँग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने जिला की वस्तुस्थिति से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराते हुए बताया कि पिछले साल से ही जिला कांग्रेस कमिटी कोरोना महामारी में मदद के लिए कंट्रोल रूम खोलकर लोगों को मदद कर रही है।


साथ ही जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमेशा नजर रखी जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि अभी तो जिला में कोविड महामारी को लेकर प्रशासन की सारी व्यवस्था संतोषजनक है। टेस्ट आसानी से हो रहा है, ऑक्सीजन की कमी नहीं है, वेंटीलेटर की व्यवस्था है।

परंतु कुछ बेड और बढ़ाने की आवश्यकता है और आईसीयू वार्ड भी हाल में शुरू किया जा चुका है। सिर्फ कुछ जरूरी दवाएं जैसे रेमडेसिवीर एवं अन्य महत्वपूर्ण दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लोगों के द्वारा कांग्रेस पार्टी से मदद मांगी जा रही है और कांग्रेस पार्टी मदद भी कर रही है।

आगे उन्होंने बताया कि कई बार हॉस्पिटल जाकर रोगियों को जरूरी मदद मुहैया कराई गई है और कई बार हॉस्पिटल की कमियों की जानकारी प्रशासन को देकर उन कमियों को पूरा कराया गया है।

जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि आगे भी जिला कांग्रेस कमिटी लोगों की मदद करने के लिए सारे जरूरी कदम उठाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला सचिव सरफ़राज़ आलम तथा सोशल मीडिया को- कोऑर्डिनेटर राजकुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
 Sanjay

Related News

0 Response to "साहिबगंज काँग्रेस द्वारा महामारी से निपटने के लिए बनाया जाएगा कंट्रोल रूम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel