साहिबगंज : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत


Sahibganj News : साहिबगंज शहर बाटा रोड निवासी एक युवक का तालझारी थाना क्षेत्र के अम्बाडीहा गांव के लाइन होटल के समीप छररी लदे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

sadak durghatna me bike sawar ki dardanak maut

मामला शनिवार की दोपहर बाटा रोड निवासी सूर्यदेव मोदी (28वर्ष), पिता कैलाश मोदी अपने बाइक ( J H 18J 5404 ) से महाराजपुर स्थित अपने रिश्तेदार के यहाँ जाने के क्रम में हुआ।

तभी अम्बाडीहा स्थित लाइन होटल के समीप तेज रफ़्तार से आ रहे हाइव ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक बाइक को कुचलते और घसीटते हुए करीब 100 मीटर आगे जा कर रुकी। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

खबर लिखे जाने तक मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
 Sanjay

0 Response to "साहिबगंज : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel