खेल- कूद से स्वस्थ निर्माण, चरित्र का निर्माण तथा चरित्र से राष्ट्र निर्माण होता है : डॉ. रणजीत कुमार सिंह
Sahibganj News : साहिबगंज क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस सह हनुमान जयंती उत्सव के अवसर पर जूम एप्प द्वारा एक बैठक क्रीड़ा भारती विभाग प्रमुख डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक का संचालन महामंत्री उत्तम कुमार ने किया। बैठक में बढ़ते कोरोना महामारी संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया। जहां बताया गया कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना के विकट परिस्थिति को देखते हुए हर खिलाड़ियों को घर में रहकर ही अपने स्वास्थ्य की देख - भाल करनी चाहिए.
साथ ही अपने स्वास्थ लाभ के लिए योगा, व्यायाम, इंडोर खेल खेलना चहिये तथा टेक्निक में सुधार हेतु ऑनलाइन कोच से ट्रेनिंग की बारीकी को समझ कर उसपर अमल करना चाहिए। जबकि कोई ऑनलाइन खेल कोर्स भी कर सकते हैं।
बैठक में कोविड वैक्सीन का टीका लेने तथा परिवार, मित्रों व अन्य लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया गया। साथ ही मास्क को अच्छे से लगाने औऱ दुरी बनाकर ही जरूरत पड़ने पर बाहर जाने की बात कही गई।
क्रीड़ा भारती के प्रमुख डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में अभी कोरोना का पीक समय है। अतः अपने को बचाने के साथ - साथ अपनों को सुरक्षा प्रदान करें।
ऑन लाईन बैठक में साहिबगंज तथा पाकुड़ जिला के क्रीड़ा भारती विभाग प्रमुख डॉ. रणजीत कुमार सिंह, जिला मंत्री उत्तम, सह जिला मंत्री लालू यादव, विनय टुडू ने भी भाग लिया और अपनी बातों को रखा। उक्त बातें क्रीड़ा भारती के जिला मीडिया प्रभारी समीर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "खेल- कूद से स्वस्थ निर्माण, चरित्र का निर्माण तथा चरित्र से राष्ट्र निर्माण होता है : डॉ. रणजीत कुमार सिंह"
Post a Comment