New Stage Corona का बढ़ रहा है खतरा, आज Sahibganj में 30 Corona Positive
Sahibganj News : कोरोना का कहर पुरे देश के साथ साहिबगंज में भी दिखने लगा है. स्वास्थ्य विभाग साहिबगंज ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिले में रात 08.00 बजे तक 30 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सदर प्रखंड साहिबगंज से 10, बरहरवा प्रखंड से 07, राजमहल प्रखंड से 07, तालझारी प्रखंड से 02, बोरियो प्रखंड 02, पतना एवं बरहेट प्रखंड से 01-01 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के 120 सक्रिय मामले हैं तथा 1721 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 1853 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आये है.
Better न्यूज
ReplyDeleteSbg न्यूज