Breaking : राजमहल सांसद के प्रयास से जिले में आज से वायरोलॉजी लैब की हुई शुरुआत
प्रतिदिन हो सकेंगे 200 आरटीपीसीआर टेस्ट। अन्य जिलों पर निर्भरता होगी कम
साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन प्रेस वार्ता का आयोजन किया।ऑनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने मीडिया के माध्यम से जिले वासियों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने जिले वासियों से अहम जानकारी साझा करते हुए कहा कि साहिबगंज जिले के लिए यह गौरव की बात है कि यहां वायरोलॉजी लैब की शुरुआत हुई है।
उन्होंने राजमहल सांसद को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि माननीय सांसद के प्रयासों से ही जिले में वायरोलॉजी लैब चालू हो सका है। उपायुक्त श्री यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी विभाग में जिला मुख्यालय में यह पहला वायरोलॉजी लैब होगा। जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा दी जाएगी।
साथ ही उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिले में वायरोलॉजी लैब की शुरुआत होने से अब जिले में ही RTPCR टेस्ट जिले वासियों को मुहैया कराया जा सकेगा। जिससे राज्य सरकार पर टेस्टिंग का बोझ कम होगा एवं जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा संक्रमित लोगों की पहचान कर उनका इलाज कर जनता को सुरक्षित रखने में कामयाब भी होगा।
जिले वासियों को मिलेगी आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा मीडिया बंधुओं से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वायरोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा दी जाएगी।
जिसमें हर दिन 200 टेस्ट किए जाएंगे, उन्होंने बताया कि लैब में और भी इंस्ट्रूमेंट इंस्टॉल करने के पश्चात प्रतिदिन इसकी क्षमता को 500 से 1000 तक बढ़ाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मंगलवार को वायरोलॉजी लैब में 100 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। आज शाम में इंस्ट्रूमेंट इंस्टॉल कर कल से 200 लोगों की प्रतिदिन टेस्टिंग की जाएगी।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पहले जिले से आर्टिफिशियल टेस्ट के लिए सैंपल दुमका, धनबाद, पटना आदि भेजे जाते थे। अब यह सुविधा जिले में ही उपलब्ध होगी। जिससे समय की बचत होने के साथ-साथ संक्रमण को काबू करने में भी सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि 200 सैंपल टेस्ट के लिए पटना भेजे गए हैं, जिनका रिजल्ट आने के पश्चात सभी सैंपल टेस्ट जिले में ही किए जाएंगे। लैब में 08 कर्मी हैं प्रतिनियुक्त। प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि इस बायो- वायरोलॉजी लैब में एक लैब सुपरवाइजर, एक माइक्रो बायोलॉजिस्ट, दो लैब टेक्नीशियन प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
इसके अलावा लैब में 04 डाटा एंट्री ऑपरेटर जो प्रतिदिन आईसीएमआर के पोर्टल पर डाटा अपलोड करेंगे उन्हें भी रखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी कर्मी प्रशिक्षित हैं एवं पूर्व में कार्यरत थे, जिससे लैब को चालू करने में सहायता मिली है।
संक्रमण के लक्षण को इग्नोर न करें। प्रेस के माध्यम से उपायुक्त राम निवास यादव ने आम जनता से कहा की अगर कोविड संक्रमण के लक्षण दिखते हैं, तो तत्काल अपने नजदीकी सीएचसी केंद्र में अपना सैंपल जांच कराएं एवं इसकी सूचना जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष में दें।
ताकि उन तक आवश्यक इलाज जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके एवं उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर अन्य लोगों को संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजमहल विशेष कोविड अस्पताल में 30 बेड का मेनिफोर्ड चालू कर दिया गया है,
एवं कल से 20 बेड पर भी पाइप लाइन के द्वारा आसोर्ड ऑक्सीजन युक्त सुविधा चालू कर दी जाएगी। उपायुक्त द्वारा आम जनता से अपील, पैनिक न हों। इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले वासी स्वस्थ रहें,
सुरक्षित रहें एवं अपने घरों में बने रहें। जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। जिले वासी आवश्यक वस्तुओं एवं अन्य सामग्रियों के लिए पैनिक ना करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मुनाफाखोरी औऱ कालाबाजारी जैसी गंभीर मसलों को हल करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में उड़नदस्ता दल का गठन भी किया गया है। आम जनता दिये गए नंबरों पर कॉल कर कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी से संबंधित सूचना दे सकते हैं।
साथ ही कंट्रोल रूम में फोन कर वह तत्काल स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बता सकते हैं। जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए हमेशा कटिबद्ध है। जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर - 6287590758, 9006963963, 06436356485, 06436222100.
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Breaking : राजमहल सांसद के प्रयास से जिले में आज से वायरोलॉजी लैब की हुई शुरुआत"
Post a Comment