जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अपने तीन माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने आज अपने कई साथियों के साथ तीन महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का निर्णय लिया है।
मौके पर विधायक डॉक्टर अंसारी ने कहा कि कोरोनावायरस एक विकराल रूप लेता जा रहा है। खासकर सेकंड फेज काफी घातक और जानलेवा है। इसी को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है।
आगे उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी ऐसे समय में आगे आएं और अपने सभी विधायकों के साथ इस विकट परिस्थिति को देखते हुए तीन माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे कर सहयोग करें।
अगर हमारे इस छोटे से प्रयास से किसी की जान बच जाए तो ये हमारे लिए गर्व की बात होगी। आगे विधायक ने कहा कि बाबूलाल जी ने हमेशा से पत्र लिखकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया है।
इसलिए आज मैंने भी उन्हें एक पत्र लिखकर उनसे सहयोग मांगा है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह आगे आकर बढ़-चढ़कर हमारे इस मुहिम में हमारा साथ देंगे।
बात दें कि अभी दो दिन पहले ही विधायक इरफान अंसारी ने अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए जिला को कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए दिया था।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अपने तीन माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान"
Post a Comment