CLOSE ADS
CLOSE ADS

कोविड-19 संक्रमित माता - पिता के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का जिला प्रशासन रखेगा ख्याल


परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं है तो जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को उनके संपर्क सूत्र 8936811285 पर करें संपर्क

Sahibganj News : विगत 5-5-2021 को ऑनलाइन माध्यम से संपन्न बैठक में सचिव एवं विशेष सचिव सह निदेशक, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड रांची तथा दिनांक 08-05-2021 को विशेष सचिव सह निदेशक,

कोविड-19 संक्रमित माता - पिता के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का जिला प्रशासन रखेगा ख्याल

झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण संस्था, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड रांची के द्वारा राज्य के सभी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को प्राप्त निदेश के आलोक में साहिबगंज जिला

दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राम निवास यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वायरस संक्रमण के संकट काल में कुछ ऐसी सूचनाएं भी प्राप्त हो रही हैं। जिसमें एक ही परिवार में सभी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो रहे हैं तथा उन परिवारों में बच्चों के देखभाल हेतु कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं हैं।

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए और सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि इसके तहत 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता वायरस संक्रमण से ग्रसित हैं एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पताल में भर्ती हैं।


अथवा घर में ही पृथक होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस दौरान बच्चों के बेहतर रखरखाव से संबंधित सूचना लिखित, दूरभाष या व्हाट्सएप के माध्यम से जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति अथवा चाइल्डलाइन, साहेबगंज को उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने बताया कि ऐसे सभी बच्चों को सुरक्षित रखने हेतु जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में विकास भारती बालगृह को अगले 3 माह के लिए उपयुक्त स्थल के रूप में चिन्हित करते हुए वहां आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

  • उपायुक्त ने आवश्यकतानुसार निम्न नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी है।
  • जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, संपर्क सूत्र-8936811285
  • बाल कल्याण समिति, संपर्क सूत्र- 8936809827
  • चाइल्ड लाइन, संपर्क सूत्र- 7870649289


उन्होंने बताया कि उक्त नंबर के अलावे किसी भी परिस्थिति में चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 या महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है।

________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "कोविड-19 संक्रमित माता - पिता के 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का जिला प्रशासन रखेगा ख्याल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel