जानलेवा हमला के कई दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकारों को नही मिला इंसाफ


Sahibganj News : साहिबगंज उधवा प्रखंड के टीवी चैंनल के पत्रकार इरशाद आलम तथा प्रभात खबर के पत्रकार पृथ्वी राज सरकार पर शुक्रवार को कपड़ा दुकानदार द्वारा जान लेवा हमला करने के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी सभी आरोपित पुलिस की पहुंच से दूर है।

janlewa hamla ke kayi din bit jane ke bad bhi patrakaron ko nhi mila insaf

पुलिस सभी आरोपित को पकड़ने में असफल साबित हो रही है। जबकि साहिबगंज जिला के राधानगर थाना चर्चा में हैं। जहाँ कई कांडों के निष्पादन में सबसे आगे रही है।

ज्ञात हो कि राधानगर थाना क्षेत्र में सोना,बाइक ,बैंक हत्या कांड जैसे कई बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम पहुंचाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

लेकिन एक पत्रकार पर जान लेवा हमला करने वाले कपड़ा व्यवसाय को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में अब पुलिस पर सवाल ये उठता है कि कहीं पुलिस के दलाल व कुछ स्थानीय दलाल व नेता के मिलीभगत से मामले को दबाने की कोशिश तो नही कर रही हैं।


क्या पुलिस मामले को गंभीरता से नही ले रहा है।यदि पुलिस मामले को गंभीरता से लिया है तो तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी गिरफ्तार क्यों नहीं हो पाया।क्या पुलिस और आरोपियों के बीच चूहा-बिल्ली का खेल तो नही चल रहा है।

आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से ऐसे कई सवाल सामने उठकर आती हैं! मालूम हो कि बीते शुक्रवार को करीब 11 बजे उधवा चौक स्थित पांच कपड़े की दुकानदार सरकार के लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। इसी दौरान रोज की तरह वह दोनों पत्रकार खबर संकलन करने घर से निकले थे।

जब कुछ लोगों के द्वारा दोनों पत्रकार को सूचना मिली की उधवा चौक स्थित कुछ दुकानदार सरकार के गाइडलाइन का उलंघन कर रहे है तो उन्होंने सूचना पाकर कपड़े की दुकान पर पहुंचकर वीडियो लाइव करने लगे तभी कपड़ा दुकानदार याकूब सेख,


शाहबाज शेख, अरबाज शेख, मोनू शेख, सोनू शेख, अजहर शेख, डैनी, अन्सुर समेत आठ लोगों ने दोनों को रास्ते से खींचकर दुकान के अंदर लेे गए तथा दोनों पर जान लेवा हमला कर दिया।इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि सभी आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "जानलेवा हमला के कई दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकारों को नही मिला इंसाफ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel