उधवा में न्यूज कवरेज के दौरान पत्रकार को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
उधवा : उधवा प्रखंड के एक टीवी चैंनल के पत्रकार इरशाद शेख शुक्रवार को करीब 11 बजे उधवा चौक पर लॉकडाउन उल्लंघन कर रहे कपड़ा दुकान का फोटो लाइव बनाने के दौरान दुकानदारों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में पत्रकार इरशाद शेख को गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनके बाएं पैर पर गंभीर चोट लगी है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना के बृजनंदन चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ले गया।
जहां डॉक्टरों के द्वारा जख्मी पत्रकार का इलाज किया गया। मामले को लेकर पत्रकार इरशाद शेख ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को क्षेत्रों में समाचार कवरेज के लिए निकले थे।
साथ ही बताया कि उधवा चौक में सभी कपड़े दुकान खुला हुआ था। इसी बीच एक पत्रकार ने फोटो लाइव बनाने लगा। तभी याकुब वस्त्रालय के मालिक मोहम्मद ताहिर एवं उनके पुत्र शहवाज, अरवाज, याकुव, मोनू, सोनू, अजहर, सूरज, डैनी, अनसुर, राजा, मोनू समेत आठ अज्ञात लोगों ने रास्ते से खींचकर अपने दुकान के अंदर ले जाकर मारपीट करने लगा।
इस घटना में उनके बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है तथा उनके पास से नगद 10 हजार रुपया,मोबाइल तथा घड़ी छीन लिया। मामले को लेकर राधानगर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 104/2021धारा 323, 341, 342, 307, 379, 506, 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही हैं।
पांच दुकानों को किया सील
घटना के बाद अंचलाधिकारी उधवा विक्रम महली,बीडीओ राजेश एक्का तथा राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा पांच कपड़े दुकानों को सील कर दिया गया हैं।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "उधवा में न्यूज कवरेज के दौरान पत्रकार को पीटा, प्राथमिकी दर्ज"
Post a Comment