गरीबों के बीच साहिबगंज जिले के कई प्रखंडो मे किया राहत सामग्री का वितरण


रहेट : कोरोना के बढ़ते लहर और राज्य सरकार के आदेश के तहत जिलो में स्वास्थ सप्ताह सप्ताहिक लॉकडाउन टू 13 मई तक़ लगाया गया है। इस बिच गरीबों के घरों मे खाने-पीने के लाने पड़े हुए है।

garibon ke bich sahibganj jile ke kayi prakhandon me kiya rahat saamagri ka vitran

यही चरितार्थ करते हुए इस मुसीबत के घड़ी में गरीबों के मसीहा बनकर इस पाक रमजान के अंतिम असरा यानी ईद के करीब के दिनो मे साहिबगंज जिला के कई चयनित प्रखंडों मे कदमा,

जीतपुर,मंडरो,गुमानी, डोकाडीह,सहित कई गांवों  मे लगातार पिछ्ले तीन दिनो से इस महामारी मे अब तक़ लगभग 700 राहत सामग्री का वितरण झामुमो अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सफीउल्लाह अंसारी ने अपने हाँथो किया साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर घर पर रहने ही हिदायत देते हुए ज्यादा से ज्यादा कोरोना टिका लगाने की बात कहा.

जहा रविवार को 200 गरीब असहाय बेवाओ को 500 रुपया के लागत से सुखा राशन, चीनी, सर्फ साबुन सवाई आंटा आलू, आदि  वितरण किया आपको बता दें की श्री सफीउल्लाह आए दिन गरीबों को मदद करते हैं।


इस महामारी मे अब तक़ कई हजार लोगो को निस्वार्थ भाव से मदद कर चुके हैं और करते आ रहे हैं हर साल ईद बकरीद के मौके पर इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के चयनित असहाय लोगों के घर-घर जाकर ईद मनाने के लिए मदद पहुंचाते हैं।

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "गरीबों के बीच साहिबगंज जिले के कई प्रखंडो मे किया राहत सामग्री का वितरण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel