बरहेट के शाकीब और टीम ने बैंगलौर मे लिया कोरोना टीका, युवाओं को टीका लेने के लिए किया अपील
Sahibganj News : Covid - 19 के कहर से बचने के लिये देश के हर राज्य मे लॉक डाउन लगाया गया है। जहां लगातार टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े दिन - ब - दिन कम होते जा रहे हैं।
जिसे देखते हुए कुछ जिलों में लॉक डाउन पर ढील भी दिया जा रहा है। गुरुवार को झारखंड के साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड निवासी शाकीब अंसारी बैंगलौर में लॉक डाउन के पुर्व से हैं।
उन्होंने बताया की मैंने और मेरी टीम ने गुरुवार को कोरोना का पहला डोज ले लिया है। टीका लगाने के बाद अब तक़ कोई गंभीर समस्या किसी को नही आई है। हर दिन की तरह सभी काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताते हुए कहा की बैंगलौर मे कोरोना का टीका सरकारी स्तर से लेने के लिये लंबी - लंबी कतारे लगी है। निशुल्क टीका के लिये सभी परेशान व बेहाल हैं।
जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सौजन्य से नि: शुल्क टीकाकरण किया जा रहा। फिर भी झारखण्ड के साहिबगंज जिला सहित अन्य जिला के युवा वर्ग टीका को लेकर जागरुक नहीं हैं।
भ्रमित व गलत जानकरी के कारण गाँव - देहात के लोग नि: शुल्क टीका लेने से कोसों दूर हैं। खास कर गाँव बहुल आदिवासी क्षेत्र के लोगों में जागरूकता की कमी है जिसको लेकर टीकाकरण मे हम पीछे हो रहे हैं।
शाकीब और उसकी टीम ने झारखंड सहित साहिबगंज जिला के सभी युवा साथियों को वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करते हुए कहा की झारखण्ड सरकार के बेहतर प्रदर्शन, विधि - व्यवस्था बहुत ही अच्छा है।
सरकार के पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिये मोबाइल टीकाकरण वाहन अभियान, उप स्वस्थ केंद्रों में टीकाकरण कैंप नि: शुल्क दिया जा रहा है। इसका फ़ायदा उठाए और टिका आज ही लगवाए।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to " बरहेट के शाकीब और टीम ने बैंगलौर मे लिया कोरोना टीका, युवाओं को टीका लेने के लिए किया अपील"
Post a Comment