CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज में दो दिन और रह सकता है आंधी और बारिश का सिलसिला


Sahibganj News : सहिबगंज साक्षरता मोड़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने आगामी छह मई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंधी पानी की चेतावनी दी है.

sahibganj me do din or rah sakta hai aandhi or barish ka silsila

साहिबगंज कृषि विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के कारण से मौसम में इस तरह के बदलाव देखने को मिलते रहेंगे.

अमृत झा के अनुसार साहिबगंज जिले में छह मई तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आसार और हल्की बारिश होने के आसार भी हैं.

रविवार दो मई और सोमवार 3 मई को साहिबगंज जिले और आसपास के अलावा कई अन्य जिलों में बदली छायी रही. कहीं - कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई है.

साहिबगंज में मौसम का मिजाज बदला

साहिबगंज में सोमवार शाम से ही घने बादल छाए रहे. रात को हल्की बूंदाबांदी भी हुई तो कहीं तेज बारिश भी हई है. जबकि मंगलवार को दिन में बादल और धूप के बीच लुकाछिपी का सिलसिला चलता रहा.


बादल के रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने 6 मई तक बादल रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान साहिबगंज समेत कई इलाके में तेज आंधी भी आ सकती है.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज में दो दिन और रह सकता है आंधी और बारिश का सिलसिला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel