CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज पहुची भटक कर हांथी, लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत


आम जनता सावधान रहें तथा हाथी से किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें

Sahibganj News : राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने आम जनों से जानकारी साझा करते हुए बताया है कि वन प्रमंडल विभाग द्वारा दिनांक 03.05.2021 को जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया गया था की एकल हाथी जो अपने झुंड से बिछड़ गया है.

sahibganj pahuchi bhatak kar hanthi, logon ko alert rahne ki jarurat

झुंड से बिछड़ कर पाकुड़ से साहिबगंज की ओर आ रहा है. जिसके कारण बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुईं है. जिसके कारण जनमानस को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

इसी संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंडित ने एक बार फिर आम जनता से कहा कि यह अकेला हाथी बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर में प्रवेश कर चुका है.

साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोटालपोखर के पास ऐसे किसी भी एकल हाथी को देखा जाए, तो उन पर पत्थर ना चलाएं.

साथ ही कहा के पटाखे न जलाएं और ना ही हाथी के पीछे दौड़ें. ऐसा करने पर किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है. इसलिए सुरक्षित रहें हाथी से बचने का प्रयास करें एवं उससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करें.

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज पहुची भटक कर हांथी, लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel