CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज जिला दूसरा ऐसा जिला जहां कोरोना महामारी का संक्रमण दर सबसे कम


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सिद्धू- कान्हू सभागार में कोविड-19 वैक्सिनेशन, टेस्टिंग एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन के लिए ज़िला टास्क फ़ोर्से की बैठक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं सभी चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों के साथ की गई.
sahibganj jila dusra aisa jila jahan corona mahamari ka sankraman dar sabase kam

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने सभी पदाधिकारियों से जिले में संक्रमण दर कम होने तथा इस इस महामारी में सभी को अपनी भागीदारी निभाने एवं पूर्ण सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पाकुड़ के बाद साहिबगंज पूरे राज्य में एकमात्र ऐसा जिला है, जहां करोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे कम हुई है.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है, जिसका पूरा - पूरा श्रेय पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है.


उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी ने एकजुटता से अपनी लगन एवं पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए तिथि को बेहतर ढंग से संभाला है.

जिले में मृत्यु दर 5% से कम

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में मृत्यु दर 5% से कम है. राज्य में सब से कम मृत्यु दर साहिबगंज जिले का है,और यह एक अच्छी स्थिति है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स के माध्यम से जिला प्रशासन जिले वासियों को और बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करेगा.

क्या-क्या सुविधाएं हुई है चालू

 इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि राजमहल कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई हेतु आसोर्ड ऑक्सीजन के 50 बेड शुरू कर दिया गया है, जबकि सदर अस्पताल में पाइप लाइन से ऑक्सीजन युक्त 50 बेड की सुविधा अगले 2 दिनों के भीतर दे दी जाएगी.


जबकि राज्य सरकार के निर्देशों पर अमल करते हुए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट अगले सप्ताह तक जिले में लगा दिया जाएगा जिले में एक एंबुलेंस भी आज आ चुकी है.

टेस्टिंग को अभी और बढ़ाने की आवश्यकता है-उपायुक्त

बैठक के दौरान उन्होंने अंचलाधिकारीओं एवं प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर टेस्टिंग वह बढ़ाने का निर्देश दिया.

इस बाबत उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराएं अगर उन्हें लगता है कि किसी ग्राम विशेष में हाट बाजार, रेलवे स्टेशन,

बस स्टैंड एवं भीड़ भाड़ इलाकों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो सकती है, तो तत्काल वहां के कैंप बनाकर सैंपल टेस्ट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.


उन्होंने कहा कि जिले में वायरोलॉजी लैब की स्थापना हो चुकी है जिसमें प्रतिदिन 400 से 500 सैंपल टेस्ट किया जा रहा है तथा कल से यह टेस्टिंग और बड़ा कर 750 से 800 तक कर दी जाएगी.

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों से कम से कम चार कम से कम 100 सैंपल आर्टिफिशियल हेतु भेजें एवं रैट तथा ट्रू नेट के माध्यम से जिस प्रकार टेस्टिंग की जा रही है उसे और गति दें.

अस्पताल प्रबंधन को और सुदृढ़ करें- उपायुक्त राम निवास यादव

बैठक के दौरान उन्होंने मरीजों के पर होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं एवं मैनेजमेंट पर बल देने के लिए कहा.

इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं हेतु दो बार डॉक्टर द्वारा निरीक्षण करने का निर्देश दिया एवं कहा कि सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में रोस्टर वाइफ ड्यूटी लगवाए तथा कर्मियों को प्रेरित करें कि वह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में सक्षम रहें.

वैक्सीनेशन को गति देने के लिए लोगों का जागरूक रहना आवश्यक.

टास्क फोर्स की बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से वैक्सीनेशन हेतु लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि लोगों की को बताएं कि टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित एवं बेहद आवश्यक है, यह ना सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके परिवारों तथा समाज के हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है.


इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ वर्कर्स अपने दूसरे दोस्त का टीका तत्काल ले ले. क्योंकि प्रथम डोज़  के टीके एवं सेकंड डोज़ के टिके में अंतराल से संक्रमित होकर परेशान हो सकते हैं.

इसलिए वह लोग जो टीकाकरण का प्रथम चरण का टीका ले चुके हैं एवं उनकी अवधि सेकंड डोज़ के लिए पूर्ण हो चुकी है वह तत्काल संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीका ले लें.

________________________________________

जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर
🖁6287590758, 🖁9006963963,
📞06436356485, 📞06436222100
________________________________________

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज जिला दूसरा ऐसा जिला जहां कोरोना महामारी का संक्रमण दर सबसे कम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel