CLOSE ADS
CLOSE ADS

झारखंड "स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह" अवधि बढ़ने पर किया रहेगा खुला और किया बंद


Jharkhand : कोरोना महामारी को देखते हुवे झारखंड सरकार ने 6 मई की सुबह 6 बजे तक "स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह" को बढ़ा दिया है. 

jharkhand "swasthy suraksha saptah" avadhi badhne par kiya rahega khula aur kiya band

बता दें "स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह" से महामारी के बढ़ते संक्रमण में  कमी आई है. इसलिए अब कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए 6 मई तक दोपहर 2 बजे के बाद झारखंड में केवल इन सेवाओं को ही छूट मिलेगी.

  • मेडिसिन / हेल्थकेयर / मेडिकल उपकरणों की दुकाने शाम 6 बजे तक खुलेंगी. 
  • खाने के होटल और रेस्टुरेंट खुले रहेंगे. बैठकर खाने पर पाबंदी रहेगी.
  • हाईवे पर स्थित ढाबे और होटल खुले रहेंगे.
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट शाम 6 बजे तक चल सकते है..
  • इंडस्ट्रियल और माइनिंग के काम चलते रहेंगे.
  • मनरेगा समेत अन्य कंस्ट्रक्शन के काम चलते रहेंगे.

  • कृषि के कार्य चलते रहेंगे, मगर कृषि से संबंधित दुकाने केवल दो बजे तक खुलेंगी.
  • कोल्ड स्टोरेज और गोदाम खुले रहेंगे, एटीएम खुले रहेंगे.
  • प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कूरियर सर्विस, टेलीकॉम सर्विसेज, सिक्योरिटी सर्विसेज जारी रहेंगे.


 दिए गए सेवाओं के लिए दोपहर तीन बजे के बाद भी मूवमेंट की इजाजत होगी. 
दोपहर 2 बजे तक दुकाने बंद कर अपने घर लौटने के लिए 3 बजे तक आवागमन कर सकते है. उसके बाद उपरोक्त सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं और दुकाने बंद हो जाएंगी.

इसके अलावा "स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह" के दौरान जिन सेवाओं को छूट मिली थी, उन्हें केवल 2 बजे तक ही खोलने की इजाजत होगी.
 इनके अलावा अन्य सभी सेवाएं और दुकाने 6 मई तक पूर्णतः बंद रहेंगी.

 
शादी / विवाह और अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पूरे दिन में कभी भी जा सकते है. उसे प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है. शादी में केवल 50 लोगो को ही शामिल होने की अनुमति है.

Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "झारखंड "स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह" अवधि बढ़ने पर किया रहेगा खुला और किया बंद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel