साहिबगंज में दिखा फिर एक हाथी, वन विभाग के अधिकारी ने लोगों को किया सतर्क
Sahibganj News : साहिबगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक हाथी जिसे पाकुड़ में देखा गया था। वो अब पाकुड़ से निकलकर साहिबगंज की ओर आ रहा है, जो काफी खतरनाक है।
उन्होंने बताया कि इस एकल हाथी ने रास्ते में एक व्यक्ति को कुचल दिया है। जिससे प्रतीत होता है की हाथी के प्रकोप से रास्ते में पड़ने वाले सभी गांव को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि संभव है की हाथी साहिबगंज जिले में प्रवेश कर ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में उत्पात मचा सकता है। ऐसे में बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका है।
प्रमंडल पदाधिकारी श्री तिवारी ने आम जनता से अपील की है कि अगर इस प्रकार का कोई एकल हाथी दिखे, तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें एवं हाथी को पत्थर आदि से ना मारें, और न ही पटाखे जलाएं।
ईससे वह आपा खोकर किसी घटना को अंजाम दे सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, बच्चा आदि इसके पीछे- पीछे न चले।
उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से हाथी की मैपिंग कर ट्रैक किया जा रहा है। जिले वासी हाथी दिखने पर धैर्य से काम लें सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें।
इधर देर रात्री पाकुड़ के डीएफओ रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एकल हाथी पुनः साहेबगंज के रास्ते पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा सीमा क्षेत्र के रघुनाथपुर की ओर प्रवेश कर गया है।
उन्होंने उस क्षेत्र के आसपास के लोगों से अपील की है कि रात में सावधान रहें और अपने घरों से न निकलें। बांकुड़ा से हाथी भगाने वाली स्पेशल टीम को बुला कर क्षेत्र की ओर रवाना कर दिया गया है।
Sahibganj News के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज में दिखा फिर एक हाथी, वन विभाग के अधिकारी ने लोगों को किया सतर्क"
Post a Comment