CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज के बोरियो में प्रशासन ने दिखाई सख्ती : कुछ दुकान सील तो कुछ का कटा चालान


Sahibganj News : कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले के बोरियो प्रखंड में पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन कराने हेतु थोड़ी सख्ती दिखाई।

sahibganj ke borio me prashasan ne dikhai sakhti : kuchh dukan seal to kuch ka kata chalan

बोरियो अंचलाधिकारी महेन्द्र माँझी एवं थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने संयुक्त रूप से पूरे दलबल के साथ बोरियो बाजार का भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होने लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवाले कुछ दुकानों को सील किया तो कुछ दुकानदारों को अंतिम रूप से चेतावनी देकर छोड़ दिया।

वहीं बिना मास्क व ई-पास के बाईक पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले युवकों का चालान काटा गया तो कईयों के साथ विनम्रतापुर्वक मास्क पहनने की अपील भी की गई। बिना मास्क वाले कुछ युवकों को तो उठक - बैठक भी करवाया गया।


जबकि चार पहिया वाहन पर बिना मास्क के भेड़-बकरी की तरह ठूँस कर यात्री को बिठानेवाले चालक की ह्ल्की पिटाई भी की गई। कुल मिलाकर कहें तो पुलिस प्रशासन द्वारा आज, जैसा देव वैसा पूजन किया गया।

प्रशासन के भ्रमण के बाद सिर्फ आवश्यक कार्य हेतु जरूरतमंद व्यक्ति ही मास्क पहनकर घूमते नजर आए। अंत में थाना प्रभारी ने पूरे बाजार में वाहन से घूम-घूमकर दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी।

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से यहां के लोग कोरोना के प्रति लापरवाह और उदासीन हो गए थे। करीब बीस फीसदी लोगों ने तो मास्क पहनना ही छोड़ दिया था।


सामाजिक दूरी का अनुपालन किए बिना दुकानदार चोरी - छिपे दुकान के अंदर ग्राहकों को घूसाकर सामान बेच रहे थे। ऐसे में प्रशासन की थोड़ी सी सख्ती ने आज लॉकडाउन का नजारा ही बदल कर रख दिया। पुलिस प्रशासन के ऐसे पहल की बुद्धिजीवियों ने काफी प्रशंसा की है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "साहिबगंज के बोरियो में प्रशासन ने दिखाई सख्ती : कुछ दुकान सील तो कुछ का कटा चालान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel