Big Breaking : Jharkhand Academic Council द्वारा होने वाले 10th एवं 12th Exam Cancel


 Jharkhand : महामारी की इस दौर में युवा पीढ़ी की चिंता करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है, साथ ही सरकार द्वारा आगामी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर चिंतन करना सराहनीय पहल है।


Big Breaking : Jharkhand Academic Council द्वारा होने वाले 10th एवं 12th Exam Cancel

निरंतर कोरोना महामारी को देखते हुवे सरकार ने निष्कर्ष निकाला है कि फिलहाल परीक्षा लेना महामारी को बढ़ावा देने से कम नहीं होगा। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है की अगर परीक्षा आयोजित हुई तो सामाजिक दूरी का पालन नहीं होगा और बच्चे संक्रमित हो सकते हैं।

वहीं छात्र - छात्राएं एवं उनके परिजन मानसिक तनाव से भी गुजर रहे हैं, साथ ही कई बच्चों ने अपने परिजनों को भी खोया है। ऐसी वर्तमान स्थिति में परीक्षा आयोजित करना उचित नहीं होगा।

इन सभी बातों को ध्यान में रख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी के झारखंड एकेडमिक कॉन्सिल Jharkhand Academic Council (JAC) द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया  है।

बता दें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने संबंधी प्रस्ताव सीएम हेमंत सोरेन को भेजा गया था. इस पर सीएम ने गुरुवार को अपनी स्वीकृति दी है. हालांकि, मैट्रिक और इंटर के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में किस आधार पर प्राेन्नति दी जायेगी, अभी नहीं बताया गया है.


Exam Cancel होने के बाद रिजल्ट का आधार क्या होगा

CBSE, ICSE समेत देश के अन्य राज्यों के बोर्ड की परीक्षा रद्द होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अधिकारियों के बीच रिजल्ट का आधार क्या होगा, इसको लेकर विचार - विमर्श किया जा रहा है.



Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "Big Breaking : Jharkhand Academic Council द्वारा होने वाले 10th एवं 12th Exam Cancel"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel