साइकोलॉजिकल सपोर्ट सर्विस सेल के कोऑर्डिनेटर बनाए गए डॉ. रणजीत सिंह


मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की पहल

साहिबगंज : लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक सपोर्ट के लिए और व्यक्तियों के समूह को मनोवैज्ञानिक रूप से जागृति लाने के लिए और एनएसएस वोलेंटियर्स को इस कार्य के लिए उचित व्यवस्था और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा साहिबगंज महाविद्यालय मे "साइकोलॉजिकल सपोर्ट सर्विस सेल" का गठन किया गया है।

साइकोलॉजिकल सपोर्ट सर्विस सेल के कोऑर्डिनेटर बनाए गए डॉ. रणजीत सिंह

जहां साहिबगंज महाविद्यालय के डा. रणजीत कुमार सिंह को - कोऑर्डिनेटर, डा. चंद्रशेखर प्रसाद को - कन्वेनर, डा. सिदाम सिंह मुंडा को - एडवाइजर, डा. अनूप कुमार साह को- मेंबर, डा. प्रमोद कुमार दास को- मेंबर  प्रो. कुणाल वर्मा को - मेंबर, डा. संतोष कुमार चौधरी को - मेंबर  और प्रो. प्रकाश रंजन को - मेंबर बनाया गया है।

इसी उद्देश्य से साहिबगंज महाविद्यालय एवं महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल आफ रूरल एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। जिसमें महाविद्यालय के द्वारा बनाए गए समिति रिसोर्स पर्सन के रूप में सुरेश जंपा ने मुख्य रूप से भाग लिया।

उन्होंने कोविड - 19 हेल्पर्स कौशल का विस्तार से मार्गदर्शन, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक एवं परामर्श कौशल के विस्तार के बारे में अवगत कराया। रोल प्ले तकनीक के द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास किया कि सहानभूति और संवेदना में क्या अंतर होता है ? उन्होनें छात्रों को घर में रह कर मेडिकल सेवा, सोशल सर्विसेस, साईको सोशल सपोर्ट करने के टिप्स भी दिए।


महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष ने कहा कि छात्रों को इस जानकारी को आत्मसात कर आवश्यकता अनुसार समाज का सहयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेल के कोऑर्डिनेटर व एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज हमें मानव और मानवता की सेवा करने का मौका मिला है। हम सभी मिलकर कोरोना पीड़ित लोगों को, जो अपने व अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व सहानभूति पूर्वक उनके सहयोगी बनें।

डॉ रणजीत ने कहा कि हम सभी सरकार व प्रशासन के सहयोगी बनें तथा प्रत्येक शिक्षक, छात्र व एनएसएस वॉलंटियर अपने परिवार के आलावा कम से कम दस लोगों को वैक्सीन का टीका लगाकर अपने सामाजिक व व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाएं।


वर्कशॉप में सेल के डॉ.  चंद्रशेखर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं सेल के सदस्य डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. प्रमोद कुमार दास, डॉ. सन्तोष कुमार चौधरी, प्रो. कुणाल कांत वर्मा ने भी अपनी बातों को रखते हुए छात्रों को खुद को सुरक्षित रखते हुए, दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. रणजीत कुमार सिंह व डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि Each  one -  Reach one.को‌ अपनाते‌ हुए इस बिकराल‌ कोरोना काल मे हम सभी शिक्षक और छात्र को समाज के उस परिवार तक पहुँचना चाहिए, जो कि इस महामारी के चपेट मे आ चुके हैं।


डॉ. चौधरी ने कहा कि इस कोरोना काल मे हमें कोरोना से दुरी बना के रखनी चाहिए ना कि सामाज से। हमें जरुरत है अपनी सोच बदलकर आगे आने कि और उस परिवार का मनोबल बढ़ाने की। डॉ. चौधरी ने मानवता पर जोर देते हुए कहा कि आज Immunity से ज्यादा‌ जरुरत‌‌‌ Humanity की है।

इस विकट परिस्थिति मे समाज को कोरोना से भयमुक्त कराने कि बहुत जरुरत है, और इसके लिए हरेक वर्ग को आगे आना चाहिए। इस  महामारी में साहिबगंज महाविद्यालय भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रही हैं।

ऑनलाइन वर्क शॉप में काजल कुमारी, अनपुर्णा  ख़ुशी लाल पण्डित, यश, विराज, विनय टुडू , सुनीता, तनवीर, पूजा, शिरीन सिद्धिकी, सुनीता किस्कू, संगीता सिंह, राहुल कुमार मण्डल, प्रिया मुर्मु, उज्जवल कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने भाग लिया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साइकोलॉजिकल सपोर्ट सर्विस सेल के कोऑर्डिनेटर बनाए गए डॉ. रणजीत सिंह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel