CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज - राजमहल NH 80 मुख्य सड़क जर्जर


Sahibganj News : साहिबगंज  - राजमहल राष्ट्रीय उच्च पथ 80 सड़क की स्तिथि काफी बदहाल हो चुकी है। बरसात के दिनों में रोड में ही पानी जमा हो जाता है।

साहिबगंज - राजमहल NH 80 मुख्य सड़क जर्जर

बरसात का पानी भी निकलने के लिए कोई साधन नहीं है। सड़क के किनारे ड्रेन नहीं रहने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है।

ऊक्त सड़क से गुजरने वाले सभी नागरिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस सड़क से हजारों लोगों के साथ ही सैकड़ों छोटे - बड़े वाहनों का आवागमन पाकुड़, बरहरवा, तीनपहाड़, बंगाल की तरफ होता है।

बता दें कि विगत पांच वर्षो से लगातार इस मुख्य सड़क की स्तिथि बदतर बनी हुई है। न तो प्रखंड के अधिकारी इसकी सुध लेने आते हैं और न ही जनप्रतिनिधि। जबकि यह मुख्य सड़क बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की गिनती में आता है।

वर्षा होने के बाद इस सड़क पर कई फीट पानी जमा हो जाता है। पिछले साल ही मुख्य पथ की जगह - जगह मरम्मती कराई गई थी। लेकिन याश नामक तूफ़ान के बाद हुई बारिश ने सड़क को बर्बाद कर दिया है।


अब रही - सही कसर पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश ने पूरा कर दिया है। ग्रामिणों ने जल्द से जल्द जिला प्रशासन से संज्ञान में लेते हुए सड़क का निर्माण कार्य एवं ड्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी न हो।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram

0 Response to "साहिबगंज - राजमहल NH 80 मुख्य सड़क जर्जर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel