CLOSE ADS
CLOSE ADS

भू - विज्ञान के प्रैक्टिकल परीक्षा में 224 एवं भूगोल में 140 परीक्षार्थियों ने लिया भाग


Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय में शनिवार को भू-विज्ञान के 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में 230 परीक्षार्थियों में से 224 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। बाकी के 6 परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे।

भू - विज्ञान के प्रैक्टिकल परीक्षा में 224 एवं भूगोल में 140 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

बता दें कि कदाचार मुक्त एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्णता पालन करते हुए परीक्षाएं ली गई। वहीं भू- विज्ञान के डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भू - विज्ञान में सत्र 2008 में नामांकन शून्य हो गया था,


छात्रों के बीच लोकप्रियता एवं जागरूकता आई है। यह विषय एक तकनीक विषय है। इससे छात्र यूपीएससी, सिविल, जेपीएससी, भू - वैज्ञानिक, जीएसआई, ओएनजीसी, जियोलॉजिस्ट,

माइनिंग आदि में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। निजी क्षेत्रों में भी काफी संभावनाएं हैं। भू -विज्ञान का सरकारी हो या गैर सरकारी, सभी क्षेत्रों में इसका काफी लोकप्रियता एवं उपयोगिता है। जबकि भूगोल की प्रैक्टिकल परीक्षा में 140 छात्र - छात्राएं उपस्थित हुए।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "भू - विज्ञान के प्रैक्टिकल परीक्षा में 224 एवं भूगोल में 140 परीक्षार्थियों ने लिया भाग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel