राजमहल विधायक ने आपदा विभाग के सचिव से मुलाकात कर बाढ़ पीड़ितों के बारे में बताया
Sahibganj News : साहिबगंज राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पिछले दिनों बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर साहिबगंज आए झारखण्ड सरकार के आपदा विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल से मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए बाढ़ग्रस्त साहिबगंज प्रखंड,
राजमहल प्रखंड एवं उधवा प्रखंड सहित साहेबगंज व राजमहल शहरी क्षेत्र में त्वरित मानक के अनुकूल राहत सामग्री का वितरण तथा एक उच्चस्तरीय टीम बनाकर पर्यवेक्षण कराने की मांग की, इसके अलावा उन्होंने नाव की व्यवस्था और पशुधन के लिए चारा की व्यवस्था व पशु चिकित्सक की उपलब्धता पर भी चर्चा किया।
विधायक ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसल, मकान, जान-माल का सर्वेक्षण कराकर उनके मुआवज़ा का शीघ्र तर भुगतान करने और दियारा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों और उनके पशुधन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की भी मांग की।
आपदा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने जनहित की समस्याओं को सुनने के बाद उचित समाधान हेतु सकारात्मक भरोसा दिया। मुलाकात के समय नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह,भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, जिला मंत्री गौतम कुमार यादव, वार्ड पार्षद कौशल किशोर ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राजमहल विधायक ने आपदा विभाग के सचिव से मुलाकात कर बाढ़ पीड़ितों के बारे में बताया"
Post a Comment