Humsafar, Vikramshila, Garib Rath, Surat, Dadar Express अब चलेगी बांका के रास्ते


Sahibganj News : साहिबगंज से जमालपुर के बीच लैलख ममलखा, सबाैर, बरियारपुर, रतनपुर स्टेशन के नजदीक बने पुल पर बाढ़ के पानी के दबाव और बहाव से अप और डाउन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है।

Humsafar, Vikramshila, Garib Rath, Surat, Dadar Express अब चलेगी बांका के रास्ते

डीआरएम यतेंद्र कुमार के अनुसार हालात सामान्य होने तक जमालपुर - हावड़ा सुपर, जो भागलपुर से कहलगांव और साहिबगंज के रास्ते हावड़ा जाती थी, वह अब दुमका - रामपुर हाट के रास्ते हावड़ा जाएगी।

हावड़ा से वापसी भी इसी रूट होकर भागलपुर तक होगी। भागलपुर से रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस दुमका - रामपुर के रास्ते ही रांची तक चलेगी। डीआरएम ने बताया कि मालदा - आनंद विहार एक्सप्रेस कटिहार - बरौनी - पटना के रास्ते चलेगी।


उधर ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट होने के बाद साहिबगंज सहित कई स्टेशनों के पूछताछ और आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की भीड़ रही। मालदा के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बाढ़ से कैंसिल या रूट डायवर्ट होने के बाद जिन यात्रियों का स्टेशन प्रभावित हुआ है।


उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा। यात्रियाें को ध्यान रखना होगा कि उनकी यात्रा रद्द होने की वजह ट्रेनों का रिजर्वेशन वाले स्टेशन होकर नहीं चलना रहा हो।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Humsafar, Vikramshila, Garib Rath, Surat, Dadar Express अब चलेगी बांका के रास्ते"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel