CLOSE ADS
CLOSE ADS

बोरियो प्रखंड में प्री रिविजन एक्टिविटी के तहत BLO व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई आयोजित


Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की जानकारी दी।

बोरियो प्रखंड में प्री रिविजन एक्टिविटी के तहत BLO व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई आयोजित

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नौ से 31 अक्टूबर तक प्री रिविजन एक्टिविटी के तहत बीएलओ व पर्यवेक्षकों को संबंधित कार्यों की जानकारी दी जाएगी।


उनसे प्रपत्र आठ एवं फोटो प्राप्त कर फोटो का प्रतिस्थापन ककरने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के प्रारूप के प्रकाशन के पूर्व सभी संबंधित प्रपत्रों का निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुनरीक्षण अवधि के दौरान एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करना, उनका निस्तारण करना एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना है।

A meeting was held with BLO and supervisors under pre revision activity in Borio block.

बीएलओ को कार्यो से संबंधित रजिस्टर तैयार करने एवं अहर्ता पूरी करने वाले योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में निबंधित करने का निर्देश दिया, साथ ही मतदाता सूची से मृत मतदाता एवं अनुपस्थित व स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपन करने के संबंध में दिशा - निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करने को कहा गया है,

ताकि किसी भी परिस्थिति में किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से विलोपित न हो। इसमें ई - रॉल मैनेजमेंट, ई- आरओ नेट, लाजिकल एरर, गरुड़ा ऐप, ईपिक डाउनलोड,


ईपिक वितरण व अन्य संबंधी प्रविष्टियां सहित अन्यान्य बिदुओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बोरियो प्रखंड के बूथ नंबर 153, 154, 155 मैं चल रहे प्रीरिवीजन एक्टिविटी का जायजा लिया एवं संबंधित कर्मी को आवश्यक निर्देश भी दिया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बोरियो प्रखंड में प्री रिविजन एक्टिविटी के तहत BLO व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel