CLOSE ADS
CLOSE ADS

राजमहल विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार देने की उठी मांग, कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने खोला मोर्चा


Sahibganj News : साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड के दक्षिण पलाशगछी बाजार में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम उपस्थित रहे।

Demand for giving Congress candidate in Rajmahal assembly, Congress state secretary Tanveer Alam opened front

इस दौरान दर्जनों वक्ताओं ने राजमहल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार देने की मांग किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बरकत खान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब गांव स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ता को भी सम्मान दिया जा रहा है।


बहुत दिनों से कांग्रेस प्रत्याशी नहीं होने से यहां के आम मतदाताओं में मायूसी दिख रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नाशघाट से प्राणपुर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

कार्यक्रम में बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह पाकुड़ - साहिबगंज जिला प्रभारी आलोक तिवारी, प्रदेश सचिव सह इंटक जिला अध्यक्ष अनील ओझा ने भी संबोधित किया।

राजमहल विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार देने की उठी मांग, कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने खोला मोर्चा

मौके पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सैफ, जिला अध्यक्ष अनुकूल चन्द्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी नबीद अंजुम, मुर्शाद आलम, जिला सचिव सरफराज आलम, पाकुड़ जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी दिलदार आलम,

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष तनवीर रजा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रफाजुल अहमद, जिला महासचिव मोतीउर रहमान उर्फ मैदूल, मुसरफ हुसैन,अनीसुर रहमान, मैमुल हक,

अताउर रहमान, तोहुत रजा उर्फ मिस्टर, तजीरुल हक, मो.सिद्दीक, मो.बदरुद्दीन, युवा कांग्रेस के विधानसभा महासचिव आरीफ आलम, फारुक हुसैन, मुरसालीम शेख, मनीरुल आलम आदि उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "राजमहल विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार देने की उठी मांग, कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने खोला मोर्चा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel