CLOSE ADS
CLOSE ADS

साहिबगंज में "आओ खेलें बॉलीबॉल" कार्यक्रम का शुभारंभ आज


Sahibganj News : झारखंड वॉलीबॉल संघ के निर्देशानुसार " आओ खेलें वॉलीबॉल " कार्यक्रम के तहत जिले में 26 सितम्बर से 30 सितंबर 2021तक वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर में अधिकतम 35 खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

"Come Khel Volleyball" program launched in Sahibganj today

ये प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में संचालित किया जायेगा, प्रातःकालीन एवं संध्याकालीन प्रशिक्षण शिविर स्थानीय पूर्व रेलवे  जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में आयोजित किया गया है।

इस वॉलीबाल शिविर को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह सचिव झारखंड वॉलीबॉल संघ रांची के सातांक सेन के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही महिला  वॉलीबॉल टीम के भी चयन करने की बात कही गई है।

शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को वॉलीबॉल संघ रांची द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। एक मुलाकात के दौरान संघ के कार्यकारी सचिव डॉक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि वॉलीबॉल शिविर के लिए बीस वर्ष आयु वर्ग से अधिक लोग अपना पंजीयन करा सकते हैं।

साहिबगंज में "आओ खेलें बॉलीबॉल" कार्यक्रम का शुभारंभ आज

झारखंड वॉलीबॉल संघ के निर्देशानुसार "आओ खेलें बॉलीबॉल" के जिला वॉलीबॉल संघ कार्यकारणी की बैठक कल्याण श्रीवास्तव के आवास पर देर शाम आहूत की गई थी, जिसकी अध्यक्षता कल्याण श्रीवास्तव ने की।

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी सचिव डॉ. रणजीत कुमार सिंह, सचिव  गोपाल यादव, राजेश झा उत्तम रॉय, बच्चूलाल, सुधांशु शेखर, मनोज कुमार राम, रवि, रमाशंकर मिश्रा, उत्तम, मानव,

चंद्रशेखर शर्मा, अभिमन्यु आदि मौजूद थे । बैठक में तय हुआ कि अधिकतम 35 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर लगेगा, जिसमें 30 खिलाड़ी को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 5 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के रूप में रखा जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज में "आओ खेलें बॉलीबॉल" कार्यक्रम का शुभारंभ आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel