CLOSE ADS
CLOSE ADS

अनुकंपा के अभ्यर्थियों को जिला अधिकारी स्तर का चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा अनिवार्य


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित हुई।

Compassionate candidates will have to give District Officer level character certificate mandatory

जिसमें

  • समाहरणालय से संबंधित 02 मामले
  • पहाड़िया कल्याण से 01 मामले
  • शिक्षा अधीक्षक से 07
  • वन प्रमंडल से 01
  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 01
  • साहिबगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 02
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 01
  • ग्रामीण विकास विभाग से 02
  • समाज कल्याण विभाग से 01
  • कल्याण विभाग से 01
  • खनन विभाग से 01
  • पशुपालन विभाग से 01
  • सिविल सर्जन कार्यालय से 02 मामले पर चर्चा हुई।


अनुकंपा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जितने भी अनुकंपा के अभ्यर्थी आवेदन समर्पित करेंगे उन्हें उपायुक्त या जिला अधिकारी स्तर का चरित्र प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।

इस दौरान सभी मामलों पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त ने समिति के साथ क्रमवार सभी आवेदकों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का बारीकी से जाँच कर स्थापना शाखा को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा - निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने सभी आवेदकों से संबंधित फाइल देखा, उनमें समस्याओं का समाधान करते हुए पुनः आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में कुछ आवेदनों की अनुशंसा का निर्णय लिया गया।


वहीं कुछ आवेदन पर विचार - विमर्श कर आवेदनों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया। तद्पश्चात संबंधित विभागों को अनुशंसा हेतु भेजा जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "अनुकंपा के अभ्यर्थियों को जिला अधिकारी स्तर का चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा अनिवार्य"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel