पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग पोखर में तब्दील : इस सड़क पे थाना पुलिस गुजरने में आखिर कतराती क्यों है?
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखण्ड क्षेत्र के पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग में सड़क की स्थिति बद से बदतर पड़ी हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि गांव के आस - पास के ग्रामीण व स्थानीय थाना की पुलिस भी इस सड़क से गुजरने में कतराती हैं,
बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व इसी सड़क के मामले में एक ठेकेदार द्वारा अवैध राशि की निकासी करने के बाद कार्रवाही हुई, जिसमें ठेकेदार जेल गया हालांकि ठेकेदार की जेल जाने के बाद स्थिति जस की तस बनी रही।
क्योंकि सड़क की स्थिति ही पोखर में तब्दील हो चुकी हैं हालांकि इस मुख्यमार्ग के ग्रामीणों ने महगामा एसडीओ समेत जिले के डीसी साहब को इस सड़क पर बने गड्ढे को रिपेयर करने का अनुरोध कर रहे हैं आगे देखना दिलचस्प होगा की इस मुख्यमार्ग की रिपेयरिंग कब तक हो पाती है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
राधेश्याम यादव गोड्डा से
0 Response to "पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग पोखर में तब्दील : इस सड़क पे थाना पुलिस गुजरने में आखिर कतराती क्यों है?"
Post a Comment