पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर करीब 60 लाख रुपये के विद्युत उपकरण की लूट Sahibganj News Oct 22, 2021 Edit लोहरदगा : कुजू थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्राम दुबांग में गुरुवार 21 अक्टूबर की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 10 की संख्या में पहुंचे अज्ञात लुटेरों ने पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात दोनों गार्ड को बंधक बनाकर 33 केवी के 15 कॉपर आइसोलोट पाइप, 11 केवी के 12 आइसोलोट पाइप के अलावा एक पीटीआर और ट्रांसफार्मर का क्वाईल समेत करीब 60 लाख रुपये का विद्युत उपकरण लूट लिया। साथ ही कई उपकरण को छतिग्रस्त भी कर दिया।सुबह करीब 3: 30 बजे तक लूट मचाने के बाद लुटेरे आराम से घटना को अंजाम देने के बाद सामान अपने साथ लाये पिकअप में लाद कर चलते बने।सूचना मिलने पर मौके पर कुडू थाना के एसआई सिद्धो मुर्मू ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ज़रूरी पूछताछ की। पुलिस को घटनास्थल से कुछ हेक्सा ब्लेड और एक थैला मिला है, Related:मॉब लीचिंग: साहिबगंज में हत्या, बच्चा चोर समझ कर पीट-पीट कर मार डालासाहिबगंज: दो नकाबपोशों ने दुकानदार को सीने में मारी गोली, मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदातशनिवार देर रात एसडीओ एवं एसडीपीओ ने शहर के विभिन्न होटलों व लॉजों में की औचक छापेमारी जिसपर गणपति वस्त्रालय, बाज़ार रोड कुजू रामगढ़ प्रिंट किया हुआ है। पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है। फिलहाल कुडू पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच करते हुए मामले का अनुसंधान कर लुटेरों के धर-पकड़ में जुट गई है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsझारखंड : घर के अंदर विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री, 40 लीटर स्प्रीट बरामदसाहिबगंज: महुआ शराब की अवैध बिक्री जोरों - शोरो से चल रही हैBreaking : दर्जनों अपराध में शामिल भाजपा नेता सूर्या हांसदा गिरफ्तारसाहिबगंज : चोरी छुपे चल रहा था देशी दारू का कारोबार, पुलिस ने दबोचासाहिबगंज : टेम्पू व बाइक के आमने - सामने से भिड़ंत कई सवारी घायलसाहिबगंज: 21 मोबाइल के साथ चार तस्कर गिरफ्तारसाहिबगंज स्टेशन पर ट्रेन से 90 बोतल देशी शराब बरामदसाहिबगंज पूर्वी फाटक निवासी के Account से Cyber Criminals ने उडाए पैसे
0 Response to "पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर करीब 60 लाख रुपये के विद्युत उपकरण की लूट"
Post a Comment