CLOSE ADS
CLOSE ADS

हिन्दू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार ने महाराजपुर स्थित मोती झरना का किया भ्रमण


Sahibganj News : हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष महाराजपुर स्थित मोती झरना घूमने एवं निरीक्षण करने के लिए शनिवार को पहुंचे। जहां उन्होंने भ्रमण के दौरान कहा कि साहिबगंज का एकलौता झरना मोती झरना है,

Sant Kumar, Central President of Hindu Dharma Raksha Manch visited Moti Jharna in Maharajpur

जो अपने मनमोहक दृश्यों और प्राकृतिक छटाओं के कारण पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है। मौके पर उन्होंने बताया कि यहां छोटी - मोटी कमियां दिखाई पड़ी हैं, जिसके कारण बड़ी - बड़ी घटना घटती है।


झरना के उपर जंगल में बंदरों का झुंड फूदक - फूदक कर मस्ती करने के दौरान पत्थर का टुकड़ा स्नान कर रहे श्रद्धालु एवं पर्यटकों पर गिराते हैं, जिससे कभी - कभी पर्यटकों की मौत भी हो जाती है, जबकि बराबर आए दिन छोटी - मोटी घटना घटती रहती है।

इससे बचाव हेतु उन्होंने गुफा से झरना तक छातानुमा तार की जाली लगवाने की मांग जिला प्रशासन से की है, ताकि भविष्य में किसी भी छोटी - बड़ी घटना से बचा जा सके।

हिन्दू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार ने महाराजपुर स्थित मोती झरना का किया भ्रमण

मंच के अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय कमेटी एवं हिन्दू धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने कई बार स्थानीय प्रशासन एवं झारखंड सरकार को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है, फिर भी इस पर उचित ध्यान नहीं दिया गया है।

केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार ने पूर्वांचल सूर्य समाचार पत्र एवं एसबीजी न्यूज़ चैनल के माध्यम से झारखंड सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पर्यटन विभाग कि ओर से मोती झरना का निरीक्षण कर छतनुमा जालीदार तार लगवाने की मांग की है,

साथ ही श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के ठहरने के लिए धर्मशाला की भी मांग की, ताकि यहां आनेवाले पर्यटक मोती झरना में विश्राम कर मां गंगा के दर्शन कर सकें और नयनाभिराम पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों का लाभ उठा सकें।


निरीक्षण के दौरान हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष के साथ प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो, धर्मेंद्र यादव, चंदन यादव, राहुल गुप्ता, मनोज मंडल, शशांक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ रहे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "हिन्दू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार ने महाराजपुर स्थित मोती झरना का किया भ्रमण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel