CLOSE ADS
CLOSE ADS

स्वामी विवेकानंद युवा क्लब ने विजयदशमी के अवसर पर वृक्षारोपण के साथ चलाया "स्वच्छ भारत" अभियान


Sahibganj News : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आतापुर पंचायत के अंतर्गत विरामपुर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में प्लास्टिक कचड़े का संग्रह किया गया।

Swami Vivekananda Youth Club launched "Clean India" campaign with tree plantation on the occasion of Vijayadashami

साथ ही स्थानीय जनता से "प्लास्टिक मुक्त समाज" बनाने की अपील की गई। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन, साहिबगंज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं पूर्व छात्र संसद अजीत कुमार घोष के नेतृत्व में किया गया।

वहीं विशिष्ट अतिथि सह समाजसेवी भाजपा के वरिष्ठ नेता मिट्ठू घोष ने कहा की प्लास्टिक किसान और खेत का दुश्मन है, क्योंकि इससे जमीन और फसल दोनों ही बर्बाद हो जाता है। प्लास्टिक मिट्टी को बंजर और जलाने पर वायु को प्रदूषित कर देता है, इसीलिए इसका सही निपटारा करना जरूरी है।

साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण कर भारत रत्न व  मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें याद किया। उत्तम घोष ने कहा कि एपीजे कलाम हमारे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।


इस अवसर पर सभी बच्चों एवं स्वयंसेवकों के बीच चॉकलेट व टॉफी का वितरण किया गया। मौके पर हितलाल घोष, उत्तम घोष, मुकेश, पापाय, संजीव, अभिजीत, उत्पल, तुफान, प्रिंस, अदर्श, अरूप, शिबू घोष, परितोष, आयूष सरकार, गोपी, अनुश्री, निशा कुमारी आदि मौजूद रहे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "स्वामी विवेकानंद युवा क्लब ने विजयदशमी के अवसर पर वृक्षारोपण के साथ चलाया "स्वच्छ भारत" अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel