CLOSE ADS
CLOSE ADS

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर All India Small and Medium Journalists Welfare Association meeting


Sahibganj News : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिला के तीनपहाड़ प्रखंड में शहरी जिला महासचिव देवजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर All India Small and Medium Journalists Welfare Association meeting

बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार मनोहर लाल चौहान व संथाल परगना प्रमंडल महासचिव आनंद भगत मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून राज्य में अविलंब लागू करने की मांग सहित पत्रकार हित से जुड़ी अन्य मुद्दों पर विचार - विमर्श किया गया।



उन्होंने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पत्रकारों के प्रति हो रहे अत्याचार पर चुप्पी तोड़ने की जरूरत है।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर All India Small and Medium Journalists Welfare Association meeting

प्रदेश सलाहकार मनोहर लाल चौहान ने कहा कि आज की दौड़ में पत्रकारों को संगठित होने की जरूरत है, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पत्रकारों के ऊपर अत्याचार को देख एसोसिएशन चुप बैठने वाला नहीं है,

जरूरत पड़ने पर पत्रकार हित में सड़क से सदन तक की आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी। मौके पर एसोसिएशन के ग्रामीण जिला महासचिव गोविंद ठाकुर, राकेश मंडल सहित दर्जन भर से अधिक पत्रकार मौजूद थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर All India Small and Medium Journalists Welfare Association meeting"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel