CLOSE ADS
CLOSE ADS

Maharajpur Post Office में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन


Sahibganj News : आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार और साहिबगंज भारतीय डाक विभाग के सँयुक्त तत्वाधान में महराजपुर स्थित डाकघर परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का  आयोजन किया गया।

Legal awareness camp organized in Maharajpur post office premises

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शैलेन्द्र कुमार ने किया, जहां उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की  डाकिया गाँव - गाँव के हर घर में जाता है और उस परिवार के सदस्य की तरह होता है,


साथ ही उन्होंने कहा की जब आप जानेगें तब आप जागरूक होगें और जब आप जागरूक होंगें, तब आप विधिक सेवा प्राधिकार में आकर अपनी समस्या को रखेगें, तभी उसका त्वरित और उचित समाधान हो सकेगा।

बता दें कि झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बंशीधर तिवारी के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया था।

महराजपुर डाकघर परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

डाक विभाग और प्राधिकार द्वारा संयुक्त रूप से अब जिले के सभी डाक कर्मचारियों को प्राधिकार के तहत प्रदत सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि डाकिया गाँव - गाँव तक सबों को बता सकें।

इसी कड़ी में डाक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। डाक निरीक्षक अभिजित रंजन ने भी सभा को संबोधित किया। इस शिविर में 57 लोगों ने सुकन्या समृधि योजना के तहत आवेदन दिया था, जिसे त्वरित करवाई करते हुए सभी का खाता खोल दिया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Maharajpur Post Office में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel