CLOSE ADS
CLOSE ADS

पूजा सीजन में साइबर ठगों से रहे सावधान, इन बातों का रखे ध्यान


फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए साइबर ठगों ने लोगों को चुना लगाने के लिए नए - नए तरीके अपना रहे हैं। जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है। ताजा तरीका फेस्टिवल ग्रीटिंग्स का है। जो आपको किसी परिचित द्वारा ही भेजा जाता है।

Beware of cyber thugs in worship season, keep these things in mind

सबसे पहले तो बधाई संदेश के साथ भजन सुनाई पड़ता है। फिर नाम टाइप करने पर कुछ अश्लील वीडियो का पेज खुल जाता है। अगर आप उसको क्लिक करते हैं, तो जबतक आप वो वीडियो देखते हैं तबतक आपका डाटा, फोटो और कांटेक्ट सब चोरी होता रहता है।

इस बधाई संदेश को क्लिक करते ही एक अश्लील वीडियो का पेज खुलता है, अगर आप उसको देखना शुरू करते हैं तो उसके साथ ही आपके मोबाइल से आपका कानटेक्ट और आप की फोटो,

पूजा सीजन में साइबर ठगों से रहे सावधान, इन बातों का रखे ध्यान

वीडियो, कॉपी होता रहता है, साइबर ठग आपकी पर्सनल डिटेल का बाद में जमकर दुरुपयोग करते हैं, लड़की होने की सूरत में फोटो क्रॉप से ब्लैक मेलिंग भी हो सकती है।
 

साइबर एक्सपर्ट से लें सलाह

साइबर जानकार सबसे पहले तो यह सलाह देते हैं कि आप किसी ऐसे संदेश को क्लिक ही ना करें, जिसको 10 या 5 लोगों को आगे फॉरवर्ड करने का रिक्वेस्ट लिखा हुआ हो।

इसके अलावा टाटा मोटर्स के 100 साल पूरे होने या मारुति सुजुकी के 50 साल पूरा होने कोविड जैसे इनामी कूपन और ऑफर को हरगिज़ इस सीजन में न टच करें, यह सब आप को ठगने के लिए ही बनाया गया है। शक होने पर साइबर एक्सपर्ट से अपना मोबाइल चेक कराएं।

सिंपल ईमेज ही दोस्तों को भेजें

बेहतर होगा कि पूजा की बधाई संदेश सिंपल इमेज की शक्ल में ही अपने प्रियजनों को भेजें, बहुत जरूरी हो तो ऐसे वीडियो ग्रीटिंग को ब्राउज़र में ले जाकर खोलें।


साइबर ठग अब इतने एडवांस हो गए हैं कि आपके मोबाइल के कैमरे को घर बैठे ऑन कर आपकी निजी पलों को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "पूजा सीजन में साइबर ठगों से रहे सावधान, इन बातों का रखे ध्यान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel