सीएम की कुर्सी बचाने में ममता हुई कामयाब, ढंग से टक्कर भी नहीं दे पाई बीजेपी Sahibganj News Oct 3, 2021 Edit कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा के उपचुनाव में रिकार्ड वोटों से जीत हासिल की है। इसी के साथ ही वह अपनी सीएम पद की कुर्सी बचाने में भी कामयाब हो गई हैं।टीएमसी सुप्रीमो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रियंका टिबरेबाल को 58 हजार 832 वोटों से हराया। रविवार सुबह से शेखावत मेमोरियल स्कूल में मतगणना शुरू हुई थी।ममता बनर्जी सुबह प्रथम चरण की गिनती के बाद ही बढ़त बनाकर आगे चल रही थीं। कुल 21 राउंड के मतगणना के हर चरण में बढ़त बनाए रखी। अंत में उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को लगभग 59 हजार मतों से हराया।बता दें कि इसी साल के अप्रैल - मई माह में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हार गई थी।ममता बनर्जी के लिए उस समय भवानीपुर से जीत दर्ज करने वाले उन्हीं के पार्टी के पूर्व मंत्री सोभन देव चट्टोपाध्याय ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जहां से इस बार ममता चुनाव लड़ कर जीती। अब जबकि वह यह सीट हासिल करने में सफल रही हैं तो मुख्यमंत्री के पद पर आगे भी आसीन रहेंगी। पिछले चुनाव में अपनी हार के बावजूद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।इसीलिए नियमानुसार शपथ के 6 महीने के अंदर उन्हें किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करनी ही थी। अगर वे ये उपचुनाव हार जाती तो उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ता।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "सीएम की कुर्सी बचाने में ममता हुई कामयाब, ढंग से टक्कर भी नहीं दे पाई बीजेपी"
Post a Comment