15वें वित्त आयोग, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा


Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ 15वें वित्त आयोग, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Review of works of 15th Finance Commission, MNREGA and Pradhan Mantri Awas Yojana

बैठक के दौरान सर्वप्रथम साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा आवास प्लस कि प्रखंडवार समीक्षा की गई, जहां उन्होंने सभी प्रखंडों के बीपीओ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से आवास प्लस के अंतर्गत उनके प्रखंडों को आवास बनाने से संबंधित निर्गत लक्ष्य की जानकारी ली।


साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि दिए गए अवधि में आवास स्वीकृत नहीं होने पर बीपीओ पर कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवास में लगे मटेरियल की गुणवत्ता की समीक्षा की गई।

वही पी एम ए वाय जी के अंतर्गत स्वीकृत आवास एवं लंबित आवासों का कारण जानते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को 24 अक्टूबर से पूर्व सभी लंबित आवासों को पूर्ण करते हुए लाभुकों को आवास स्वीकृत करने का निर्देश दिया।

15वें वित्त आयोग, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा

इस क्रम में उपायुक्त ने स्वीकृत हो गए आवासों के प्रथम किस्त की भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की, जहां उन्होंने  वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा 2021-22 के आवासों हेतु चतुर्थ किस्त के भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।

मनरेगा की समीक्षा

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत चलाए जा रहे बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रखंडवार समीक्षा की, जहां उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से  ग्राम योजना के अंतर्गत उनके प्रखंडों में मिले पौधे की वर्तमान स्थिति और उनके रखरखाव आदि की जानकारी ली।


इस दौरान उन्होंने प्रखंडों को उपलब्ध कराए गए पौधों के विरुद्ध, मृत् पौधों से संबंधित समीक्षा करते हुए मृत पौधों के विरुद्ध रिप्लेसमेंट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इसी संबंध में उन्होंने सभी बीपीओ को मृत पौधों का रिप्लेसमेंट कराना सुनिश्चित करने को कहा।

पोटो हो खेल योजना की समीक्षा

समीक्षा बैठक के दौरान पोटो हो खेल योजना के अंतर्गत चेंजिंग रूम निर्माण एवं बाथरूम निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जल्द से जल्द योजना अंतर्गत चेंजिंग रूम एवं बाथरूम निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इस दौरान सोकपिट निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रखंडवार बनाए गए सोकपिट की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने लंबित सोकपिट को जल्द से जल्द पूर्ण कराने एवं इसके निर्माण के पश्चात उनके भुगतान को जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने कहा की गंगा के तट पर बसे सभी 78 गांव में सोकपिट निर्माण, वर्मी कंपोस्ट एवं सरल एवं सूखा कचरा प्रबंधन आदि से संबंधित योजनाओं का विस्तार करें। बैठक में 15वें वित्त आयोग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंडवार योजना के चयन से संबंधित आवश्यक जानकारी ली।


इस संबंध में उपायुक्त ने योजना के पूर्ण होने पर भुगतान आदि से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर ली गई योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "15वें वित्त आयोग, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel