Nehru Yuva Sangathan के Volunteers ने चलाया स्वच्छता अभियान
Sahibganj News : युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा - निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र ,साहिबगंज के वॉलिंटियरों ने झिकटिया में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में "स्वच्छता अभियान" चलाया।
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "स्वच्छ भारत" अभियान के तहत धार्मिक स्थलों की साफ - सफाई नेशनल वॉलिंटियर अजीत कुमार घोष के नेतृत्व में किया गया।
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "स्वच्छ भारत" अभियान के तहत धार्मिक स्थलों की साफ - सफाई नेशनल वॉलिंटियर अजीत कुमार घोष के नेतृत्व में किया गया।
उन्होंने बताया कि झिकटिया में स्थित परंपरागत, सांस्कृतिक व धार्मिक स्थल एवं लोक आस्था के केंद्र शिव मंदिर के प्रांगण में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया।
साथ ही प्लास्टिक वेस्ट एवं प्लास्टिक कूड़े - कचरे की सफाई की गई। इस अभियान के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने देश के लिए मर मिटने वाले सभी क्रांतिकारियों एवं देशभक्तों को याद किया। साथ ही गांधी जी के सपनों का स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया।
भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ साहिबगंज में स्वच्छता अभियान के जिला नोडल पदाधिकारी सह जिला खेल अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर तक जिले के सभी गांव तक यह अभियान चलाया जाएगा।
ज्ञात हो कि 01 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में जिले के सभी गांव से 30 - 30 किलो बेकार प्लास्टिक कचरा संग्रह करते हुए जिले से कुल 11000 किलो पलास्टिक कचरा का संग्रह किया जाएगा।
इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन एवं अभियान से जुड़े वॉलिंटियरों के सहयोग से जिले में प्लास्टिक कूड़े - कचरे का निपटारा किए जाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की जा रही है।
अभियान के तहत वॉलिंटियर्स द्वारा साफ - सफाई के पश्चात लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने एवं प्लास्टिक के कचरे को सड़कों के किनारे आदि ना फेंकने का अनुरोध भी किया।
इस अवसर पर गणेश कुमार, राजा ठाकुर, राजा साहा, अमित कुमार, दीपक कुमार, चिरंजीत, जाहूर, सुरेन्द्र कुमार, शांतनु, सुजीत, कृष्ण, शुभम आदि मौजूद रहे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "Nehru Yuva Sangathan के Volunteers ने चलाया स्वच्छता अभियान"
Post a Comment