CLOSE ADS
CLOSE ADS

महाराजपुर के मोती झरना पंचायत समिति फंड का गड़बड़झाला


Sahibganj News : साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में इन दिनों पंचायत समिति के फंड से संचालित योजना में बिचौलिया हावी हैं। योजनाओं के इकरारनामा से लेकर निर्माण कार्य तक में उनकी संलिप्तता बढ़ - चढ़कर रहती है।

Mistake of Moti Jharna Panchayat Samiti Fund of Maharajpur

प्रखंड में मनरेगा से हो या पंचायत समिति फंड से, सिचाई कूप, सिचाई नाली, पशु शेड, आम बागवानी, मिट्टी - मोरम सड़क जैसी विभिन्न योजनाएं चल रही हैं, मगर योजनाओं में मानक के अनुरूप काम नहीं हो रहा है।


महाराजपुर के मोती झरना पंचायत समिति फंड का गड़बड़झाला

परंतु हास्यास्पद के है कि इस सिंचाई नाली का निर्माण माता हेम्ब्रम की जमीन पर न कराकर गाँव के ही बबलू मरांडी के जमीन पर पक्की नाली का निर्माण बिचौलिये द्वारा करा दिया गया।

इस संबंध में माता हेम्ब्रम की मां रामधन सोरेन का कहना है कि जिस पक्की नाली को मेरे जमीन में बननी चाहिए थी, उसे बिचौलिये द्वारा बबलू मरांडी के जमीन पर बना दिया गया,

अगर ये नाली मेरे जमीन पर बनती तो यहां के दर्जनों किसानों को इससे फायदा होता। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बबलू मरांडी के जमीन पर यह सिंचाई नाला बनने से किसानों को कोई लाभ नहीं होने वाला है,


बल्कि खेतों में पानी की वजह से लोगों को और भी ज्यादा परेशानी एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसको लेकर सही कार्य कराने की मांग रामधन सोरेन सहित मोती झरना पंचायत के ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से की है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "महाराजपुर के मोती झरना पंचायत समिति फंड का गड़बड़झाला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel