शहीद जनरल विपिन रावत के गंगा प्रेम को लेकर NCC कैडेट्स ने किया बिजली घाट में गंगा दर्शन Sahibganj News Dec 10, 2021 Edit Sahibganj News : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के विशेष अवसर पर स्वच्छता एवं टीकाकरण को लेकर साहिबगंज महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य एनएसएस छात्र - छात्राएं को संविधान व कर्त्तव्य पालन, स्वच्छता व टीकाकरण की शपथ दिलाई गई,साथ ही शहीद जनरल बिपिन रावत के गंगा प्रेम को लेकर एनसीसी कैडेट्स ने स्थानीय बिजली घाट में गंगा दर्शन किया। जहां टीम का नेतृत्व करते हुए एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अवसर पर कहा कि अब हमें कर्तव्य बोध दिवस मनाने का वक़्त आ गया है।हर व्यक्ति अधिकार की बात तो करते हैं, पर अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं। चाहे वह हमारा परिवार के प्रति कर्तव्य हो या हमारे समाज के प्रति कर्तव्य हो या हमारे राष्ट्रीय और पर्यावरण के प्रति कर्तव्य हो या प्रकृति - पहाड़ - पर्यावरण के प्रति कर्तव्य हो या जल,जीव, जानवर के प्रति कर्तव्य हो, आज हम सबकुछ भूल गए हैं। अपने कर्तव्य को हमें अमल में लाने की जरूरत है। इसके पूर्व महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राहुल कुमार संतोष के निर्देश पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया,जहां एनसीसी की ओर से स्वच्छता का संदेश देते हुए "क्लीन कैंपस - ग्रीन कैंपस" का नारा दिया गया तथा कोविड टीकाकरण को शत - प्रतिशत महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं एवं अपने परिवार तथा आस - पड़ोस के लोगों को देने की बात कही गई।वहीं डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी एनसीसी व एनएसएस के छात्र - छात्राओं को स्वच्छता एवं टीकाकरण की शपथ दिलाते हुए इसे अपने आचरण, अपने व्यवहार और अपने परिवार के साथ साझा करने की अपील की, ताकि साहिबगंज जिला शत - प्रतिशत टीकाकरण को प्राप्त कर सके और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कर सके। डॉक्टर सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वोलंटियर्स, जिला प्रशासन व सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोगी बनकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्र - छात्राओं व शिक्षककर्मी द्वारा टीकाकरण को सफल बनाने हेतु अब महाविद्यालय परिसर में प्रवेश टीकाकरण का प्रमाण पत्र निर्गत करने की योजना बनाई जा रही है।मौके पर सीनियर अवधेश कुमार यादव, शंकर कुमार यादव, प्रकाश, साजन कुमार यादव, लखन कुमार, पूजा कुमारी, जुली कुमारी, अलका कुमारी, शक्ति कुमारी सहित दर्जनों एनसीसी कैडेट्स, कर्मी अमीत कुमार, अरुण हरी, सतेंद्र शर्मा, गार्ड गुड्डू व अन्य एनएसएस वॉलंटियर उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "शहीद जनरल विपिन रावत के गंगा प्रेम को लेकर NCC कैडेट्स ने किया बिजली घाट में गंगा दर्शन"
Post a Comment