पूर्वी क्षेत्र राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स पदक विजेता 10 एथलीट साहिबगंज जिले की ओर से करेंगे दावेदारी पेश Sahibganj News Dec 22, 2021 Edit Sahibganj News : झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ एवं गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में गढ़वा में 23 दिसंबर को आयोजित कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल 13वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री दौड़ में खेलकूद एवम युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची द्वारा एवम सिद्धो - कान्हु स्टेडियम, साहिबगंज में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के 10 एथलीटों एवम केन्द्र के कोच योगेश यादव को उपायुक्त रामनिवास यादव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी हेमन्त सती,जिला खेल पदाधिकारी दिलिप कुमार ने जिला खेल कार्यालय परिसर में शुभकामना देकर रवाना किया। उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों से बारी - बारी परिचय प्राप्त कर राज्य स्तर पर पदक जीत आगामी 15 जनवरी 2022 को नागालैंड के (कोहिमा) शहर में होने वाले 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस,कंट्री दौड़ के लिए झारखंड टीम में जगह बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दौड़ में हिस्सा लेकर आप सभी जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं। आशा है कि आप सभी इन प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करेंगे और जिले में अन्य खेल खिलाड़ियों को इससे काफी प्रोत्साहना भी मिलेगी।इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे डे बोर्डिग कोच मो. बेलाल समेत खिलाड़ीगण, खेलप्रेमी तथा अन्य उपस्थित थे। जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों समेत जिले के खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभ कामनाएं दी।बालक अंडर 20 8 किलो मीटरबिपिन कुमार बालक अंडर 18 6 किलो मीटररतन कुमार महलदारराम बेसरादीवान हेंब्रमहिरू मुर्मू भुवन कुमार मंडलबालक अंडर 162 किलो मीटरसोनोत मरांडीसुशांत सोरेनकृष्णा मिर्धामो.वसीम Related:नौकरी नहीं मिली तो जमीन दाता ने विद्यालय में जड़ दिया तालासंथाल परगना में दो अमृत भारत स्टेशन (राजमहल व शंकरपुर) तैयार, उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदीसड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsसाहिबगंज वाइट हाउस होटल समीप टुटुल फर्नीचर में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाकटीकाकरण को लेकर महिलाएं भी हो रहीं हैं जागरूकBreaking : साहिबगंज सूर्या नर्सिंग होम में लगी आग, मची अफरा- तफरीBreaking : साहिबगंज के महाराजपुर में लगी भीषण आग, दर्ज़न भर लोग घायलबोरियो प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा मनाया गया हूल दिवसबरहेट सीमलढाब गांव में आग बुझाने के दौरान दो बच्चे झुलसेऑनलाइन निर्गत किये जायेंगे ई-पास, आवश्यकता अनुसार वाहनों को ही दिया जाएगा ई-पास साहिबगंज मिर्जाचौकी पहाड़ में अवैध उत्खनन में लगे एक पोकलेन में लगा कर
0 Response to "पूर्वी क्षेत्र राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स पदक विजेता 10 एथलीट साहिबगंज जिले की ओर से करेंगे दावेदारी पेश"
Post a Comment