राजमहल के इस गाँव में 11 हज़ार हाईटेंशन तार गिरने से हुई मवेशी की मौत Sahibganj News Dec 17, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड अंतर्गत राजमहल थाना क्षेत्र के बुधवरिया गांव में बुधवार की देर रात ग्यारह हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार गांव के दीपक यादव ने रोज की तरह घर के आंगन में अपना मवेशी बांधा था। उधर अचानक हाईटेंशन जर्जर तार शॉट सर्किट की वजह से टूटकर मवेशी पर गिर गई, जिससे मौके पर ही मवेशी की मौत हो गई।आनन - फानन में पड़ोसियों ने विद्युत बोर्ड को घटना की जानकारी देकर बिजली सप्लाई बंद कराई, इससे क्षेत्र में पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हाईटेंशन तार जमीन से मात्र छह फीट ऊपर लटकने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।\इसकी सूचना कई बार विद्युत बोर्ड कार्यालय को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार के मुताबिक मवेशी की मौत होने से उसे तकरीबन चालीस हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित परिवार ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैइस बीच राजमहल विद्युत विभाग के कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, गांव में बिजली बहाल कर दी गई है। पीड़ित परिवार से आवेदन मिलने पर विभागीय प्रक्रिया पूरी कर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "राजमहल के इस गाँव में 11 हज़ार हाईटेंशन तार गिरने से हुई मवेशी की मौत"
Post a Comment