Sahibganj Police Superintendent ने किया Mirzacheuki Thana का निरीक्षण Sahibganj News Dec 21, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्सपोट्टा ने सोमवार को मिर्जाचौकी थाना का औचक निरीक्षण किया। मौके पर मिर्जाचौकी थाना पुलिस बल द्वारा आरक्षी अधीक्षक को सलामी दी गई।निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों का गहनता से निरीक्षण किया, साथ ही पुलिस के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात व थाना परिषर का निरीक्षण किया।इसके साथ ही उन्होंने थाना परिषर में साफ - सफाई का भी अवलोकन किया। मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।मौके पर थाना प्रभारी को जिला कप्तान ने डायरी को अद्दतन करने एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा,देर शाम तक एसपी थाने के विभिन्न कांडों की समीक्षा करते रहे।मौके पर एसडीपीओ राजेन्द्र दुब, इंस्पेक्टर एसबी चौधरी, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी अशोक कुमार, एसआई प्रवेश राम, सुमित्रा कुमारी, कृष्णा मुंडा, एएसआई प्रभाशंकर दुबे, सीताराम सिंह,कुसुम कुमारी समेत अन्य थाना के कर्मी उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Sahibganj Police Superintendent ने किया Mirzacheuki Thana का निरीक्षण"
Post a Comment