साहिबगंज - जमालपुर-किउल रेलखंड में विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन बोलेरो से टकराई : बोलेरो के उड़े परखच्चे Sahibganj News Dec 22, 2021 Edit Sahibganj News : साहिबगंज - जमालपुर - किउल रेलखंड के धनौरी व उरैन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित अनाधिकृत रेलवे समपार दैताबांध पर बुधवार की सुबह विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक बोलेरो टकरा गई।हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और एक बड़ा हादसा टला है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक बोलेरो चार लोगों को लेकर अनाधिकृत समपार दैताबांध को पार कर रही थी।इसी दौरान बोलेरो रेलवे ट्रैक के बीच फंस गई, उसी वक्त डाउन से 02368 आनंद विहार - भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को आता देख बोलेरो सवार सभी लोग फंसे हुए बोलेरो छोड़ फरार हो गए।वहीं अपनी तेज रफ्तार में चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस दैताबांध पर खड़ी बोलेरो को धक्का मारते हुए निकल गई। जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर डाउन ट्रैक से अप ट्रैक पर चली गई। इस दुर्घटना से ट्रेनों का परिचालन लगभग दो घंटे के लिए बाधित रहा।कोहरे के कारण ट्रेन बोलेरो को रौंदते हुए निकल गई। बोलेरो चालक, स्थानीय लोग एवं रेलवे के कर्मी ने बोलेरो के मलबे को वहां से हटाया। बता दें कि अक्सर इस तरह की घटना इस क्रासिंग पर होती रहती है। रेलवे ने कई बार बैरिकेडिंग करके इसे बंद किया है, लेकिन स्थानीय ग्रामीण लोग बार - बार उसे हटा देते हैं। ग्रामीणों की भी समस्या है कि इस रास्ते के अलावा और कोई विकल्प ही नहीं है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज - जमालपुर-किउल रेलखंड में विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन बोलेरो से टकराई : बोलेरो के उड़े परखच्चे"
Post a Comment